Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दिसंबर तक खराब सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश

रायपुर। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश की खराब और जर्जर सड़कों की मरम्मत तथा नवीनीकरण का कार्य आगामी दिसंबर माह तक आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक सड़क का वर्कप्लान तैयार कर संधारण कार्य निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। साहू ने विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए सड़को के निर्माण के साथ-साथ मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता को सप्ताह में चार से पांच दिन कार्यस्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।



इस मौके पर साहू ने सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच चलित प्रयोगशाला वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये चलित प्रयोगशाला वाहन सभी पांच संभागों में भेजी गई हैं। इनके माध्यम से निर्माणाधीन सड़कों में इनपैक्ट वैल्यू टैक्स, डामर की जांच, ग्रेडेशन और फील्ड डेनसिटी की जांच की जा सकेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.