Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुन्द पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल शहर की बाजार व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले

महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल आज पुलिस अधिकारियों के साथ शहर की बाजार व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने पैदल ही सड़कों पर निकले। पुलिस कंट्रोल रूम से एसपी ने भ्रमण प्रारंभ किया। सर्वप्रथम सराफा बाजार व्यवस्था का अवलोकन किया। वहां पर मौजूद सराफा व्यापारियों से सराफा बाजार के बेहतर प्रबंधन तथा धनतेरस पर उन्हें बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की। 


उनके सुझाव
, मांग और आवश्यक प्रबंधन हेतु मौके पर मौजूद उपपुलिस अधीक्षक (यातायात) को निर्देशित भी किया। बादमहामाया मंदिर चौकतुमगांव चौक से लेकर लोहिया चौक व बरौंडा चौक तक समस्त बाजार व्यवस्था का पैदल मार्च कर अवलोकन किया। 


सराफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजासुरक्षा व पार्किंग को लेकर सर्राफा व्यापारियों से की चर्चा


बेतरतीब खड़े वाहनों व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। शाम के समय सभी बाजार क्षेत्रों में वाहन पेट्रोलिंग तथा पैदल पेट्रोलिंग करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, यातायात प्रभारी निरीक्षक इंद्र भूषण पैकरा , साइबर प्रभारी संजय राजपूत व थानों का बल उपस्थित रहा।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.