Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ग्राम सभाओं का महासम्मेलन और ग्राम-स्वराज रैली दो अक्टूबर को

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर से प्रदेश के गांवों में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। ग्रामसभा में चर्चा के लिए पंद्रह बिन्दु निर्धारित किए गए हैं। इनमें से ग्यारह बिन्दुओं पर सभी ग्रामसभाओं में और अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभाओं में अतिरिक्त चार बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 



ग्रामसभा में निर्धारित बिन्दुओं के अलावा कलेक्टर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अन्य विषय-वस्तु को भी ग्रामसभा के एजेंडे में शामिल किया जा सकता है।



ग्रामसभा में गौठानों के प्रबंधन और संचालन के संबंध में चर्चा के साथ सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।  वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को सर्व आदिवासी समाज द्वारा राजधानी रायपुर में ‘‘रायपुर चलो गसी’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ग्राम सभाओं का महासम्मेलन और ग्राम-स्वराज रैली निकाली जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.