Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

रायपुर। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कल सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास परिसर में कल शाम आयोजित कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इनमें बारहवीं में प्रथम स्थान पर रहने वाली रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्ण पदक और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर जिले की खुशबू वाधवानी को रजत पदक प्रदान किया गया। 





कुन्ती साव को स्वर्गीय अंकित सिंह परिहार स्मृति पुरस्कार के रूप में ग्यारह हजार रूपये का चेक भी प्रदान किया गया। इसी प्रकार, दसवीं की प्रावीण्य सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहने वाली रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सुनाली बाला को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कबीरधाम जिले के पंकज साहू को रजत पदक दिया गया। समारोह में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले कुल एक सौ पच्चीस मेधावी विद्यार्थियां को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने यह राशि इन छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा कराई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.