Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

महासमुंद। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की रूपकुमारी ध्रुव, हेमलता सेन, मिथलेश ध्रुव, सुनीता कुर्रे, उमा ध्रुव, पूर्णिमा सेन, रतना यादव, खुशबू भट्ट, चमेली निर्मलकर, कविता ध्रुव, दुकाला साहू, सूरजा बेहार, छत्राणी ध्रुव आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान संघ की पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि पिछले 17 सालों से मितानिन कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम मिला है। शिशु-मातृ दर में कमी आने के साथ ही कुपोषण दर में सुधार हुआ है।

'मितानिनों का रहा उल्लेखनीय योगदान'

स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उसका लाभ दिलाने में मितानिनों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी मितानिनों ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने मितानिनों को दिए जाने वाले राज्य अंश सौ प्रतिशत करने, मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि पांच हजार रूपए देने, मासिक भविष्यनिधि जमा करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.