Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

श्रीमद्भागवत गीता केवल कथा नहीं, मन को सुंदर और शुद्ध बनाने का सशक्त माध्यम भी है : अशवंत तुषार साहू

महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मुनगासेर में धुव्रंशी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। किसान नेता अशवंत तुषार साहू सम्मिलित हुए और कथा श्रवण किया। इस अवसर पर तुषार साहू ने कहा कि हम सब आत्मावलोकन के बजाय दूसरों के बारे में ज्यादा रुचि लेते हैं। याद रखें दूसरों का मूल्यांकन करने वाला सदैव दुखी रहता है। श्रीमद् भागवत केवल कथा नहीं, मन को सुंदर और शुद्ध बनाने का सशक्त माध्यम भी है। यह ऐसा दर्पण है, जिसमें हमें अपनी कमियां दिखाई देती हैं।

कथावाचक पंडित मिश्रा ( लखनपुर वाले ) ने कहा हम कितने शुद्ध और निर्मल हैं, इसका आँकलन करना है तो भागवत की शरण में जरूर बैठें। भागवत आत्म निरीक्षण करना सिखाती है। स्वच्छता बाहर की होती है और पवित्रता अंदर की। हम कितने स्वच्छ और कितने पवित्र हैं, इसका अंदाजा हमें भागवत के श्रवण से ही मिलेगा। राम और कृष्ण इस देश के आधार स्तंभ हैं। इनके बिना भारत भूमि की कल्पना करना भी संभव नहीं है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर साथ में आकाश मिश्रा, राज साहू, बबलू कुर्रे, जगदीश सिंह ठाकुर, रमेश पटेल, राजेंद्र ध्रुव, बबलू साहू, आशीष निषाद, टेमन साहू, जानू साहू, डुमेन्द्र साहू, योगेश चंद्राकर, रामकुमार ध्रुव, पुष्पेंद्र साहू, नागेश साहू, मोहन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.