Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत कौंदकेरा, लहंगर-परसाडीह में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांगों पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। गुरूवार को ग्राम पंचायत कौंदकेरा, लहंगर व परसाडीह में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अरीन भागीरथी चंद्राकर, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, विक्रम महिलांग, रमाकांत ध्रुव, हेमंत डडसेना, सचिन गायकवाड़, तोष सोनवानी, लता कैलाश चंद्राकर, सरपंच अन्नू चंद्राकर, मीनाबाई देवदास, बलराम ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, राधेश्याम ध्रुव मौजूद थे।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के शुभांरभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि गांवों में पानी टंकी का निर्माण व पाइपलाइन विस्तार होने से ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी की सप्लाई हो सकेगी। पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का जो सपना देखा था, उस सपने को छत्तीसगढ़ सरकार साकार कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़िया सरकार बनी है, जिसकी वजह से किसानों, आदिवासियों, मजदूरों एवं समाज के गरीब तबके के लोगों के जीवन में बीते तीन सालों में खुशहाली आई है। 

2500 रूपए क्विंटल में धान खरीदी का फैसला

सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों के ऋण की माफी और 25 सौ रूपए क्विंटल में धान खरीदी का फैसला लिया गया। कर्जमाफी और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से छत्तीसगढ़ में व्यापार-व्यवसाय में तेजी आई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुनीत राम, संतोष धीवर, नोहर चंद्राकर, प्रदीप, शिवकुमार, द्वारिका निषाद, मीना चंद्राकर, योगेश्वर चंद्राकर, मिलापा बाई, चंद्रिका चंद्राकर, दुर्गा ध्रुव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.