Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद में ऐतिहासिक भागवत कथा का आयोजन, भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ

महासमुंद। रायपुर रोड स्थित दादाबाड़ा में आज से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन के पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी। आयोजन समिति ने इस यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होने की अपील की है। पिछले दो साल देश दुनिया के लोगों ने वैश्विक महामारी में अपने जीवन का बहुत ही बूरे दौर से गुज़रे हैं। बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ गंवाया है।  

लोगों में आत्मिक शांति और जनकल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। दादाबाड़ा में 22 मार्च 2022 से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान याज्ञ सप्ताह शुरू होने जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार की सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत महामाया मंदिर से होगी। जो नीलकंठ चौक से बिठोवा टाकीज होते हुए अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, बरोड़ा चौक, शास्त्री चौक, सतबहिनीया चौक, गुडरूपारा, बाबा रामदेव मंदिर होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी। इस कलश यात्रा में कथावाचक पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज बुलंदशहर भी शामिल होंगे। इस दौरान इस यात्रा का समस्त चौक चौराहे पर पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया जाएगा।

सर्वप्रथम यात्रा का स्वागत नीलकंठ चौक पर महाराष्ट्रीयन तेली समाज व साकरकर परिवार द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार बिठोवा टाकिज चौक पर माकड़े परिवार एवं राजपूत क्षत्रिय समाज, सुमित बाजार के पास कोचर परिवार, अंबेडकर चौक पर मदनकार परिवार, महेश्वरी समाज, चंद्रनाहू कुर्मी समाज, सैफी पेट्रोल पंप के पास सब्जी विक्रेता संघ, बग्गा स्टोर के सामने मां शारदा सत्संग समिति, स्वामी चौक पर करण महंती समाज, नेहरू चौक पर साहू, ब्राह्मण व जैन समाज, नगर पालिका के समक्ष बंगाली समाज एवं नपा कर्मचारी संघ, कचहरी चौक हनुमान मंदिर समिति, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज व महाविद्यालय छात्र संघ, बरोड़ा चौक व्यापारीगण एवं गायत्री परिवार, शास्त्री चौक पर युवा पहल मंच, सतबहिनीया चौक पर मंदिर समिति, गुडरूपारा में नव युवक मित्र मंडल तथा गांधी चौक पर सोनी समाज द्वारा पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज बुलंदशहर द्वारा श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का वाचन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रतिदिन दोपहर 2 से संध्या 6 बजे पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज द्वारा प्रवचन व कथा का पाठ किया जाएगा।

रिश्तेदारों को आमंत्रित करने का आग्रह 

छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने अपने आसपास व चिर परिचित और रिस्तेदारों को आंमत्रित करने की रीत रही है। उसी तरह आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि स्थानीय दादाबाड़ा में आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा में अपने आसपास, रिस्तेदारों, माता बहनों को कथा सुनने आंमत्रित अवश्य करें। आयोजन समिति ने कहा है कि भागवत कथा का आयोजन पुरे नगरवासियों का आयोजन है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.