महासमुंद। महासमुंद नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व राइस मिल एसोसिएशन के संरक्षक बस्तीमल जी चोपड़ा (94वर्ष) का आज दोपहर 12:30 बजे देहावसान हो गया। वे राइस मिल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पारस चोपड़ा के पिता थे। अंतिम यात्रा बागबाहरा रोड स्थित निज निवास से 19 मार्च को सुबह 9 बजे निकलेगी।
भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में 9:30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। चोपड़ा अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, पोता, परपोता का भरा पूरा परिवार छोड़ गए। निधन की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए परिजनों और स्नेहीजनों का जुटने का क्रम जारी है।