Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सोहम हॉस्पिटल के प्रयासों से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण

महासमुंद। सोहम हॉस्पिटल लभराखुर्द (महासुन्द) द्वारा ग्राम गोड़पाली में रविवार को निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे ग्राम के 70 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया । युवा , बुजुर्ग एवम महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी।

सभी को निशुल्क दवा वितरण किया गया। जिसमे सोहम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर जांच , शुगर जांच , कमजोरी, कमर का दर्द, सिर का दर्द, घुटनों का दर्द,गैस ,कब्ज , सीने में जलन ,इत्यादि रोगों का निःशुल्क जांच एवम परामर्श दिया गया।  जिसमे डॉ युगल चंद्रकार , लोकेश चंद्रकार, दीपक वैष्णव,  धनेश्वर चंद्रकार, सरपंच गोपाल पटेल, सुंदर लाल पटेल ,हरि दयाल सोनवानी , दाता राम पटेल सहित ग्रामवासी शामिल हुए और शिविर का लाभ उठाया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.