महासमुंद। सोहम हॉस्पिटल लभराखुर्द (महासुन्द) द्वारा ग्राम गोड़पाली में रविवार को निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे ग्राम के 70 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया । युवा , बुजुर्ग एवम महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी।
सभी को निशुल्क दवा वितरण किया गया। जिसमे सोहम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर जांच , शुगर जांच , कमजोरी, कमर का दर्द, सिर का दर्द, घुटनों का दर्द,गैस ,कब्ज , सीने में जलन ,इत्यादि रोगों का निःशुल्क जांच एवम परामर्श दिया गया। जिसमे डॉ युगल चंद्रकार , लोकेश चंद्रकार, दीपक वैष्णव, धनेश्वर चंद्रकार, सरपंच गोपाल पटेल, सुंदर लाल पटेल ,हरि दयाल सोनवानी , दाता राम पटेल सहित ग्रामवासी शामिल हुए और शिविर का लाभ उठाया।