आरंग। लोगों को खेती किसानी करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्मित छत्तीसगढ़ी शार्ट फिल्म खेती अपन सेती का रविवार को विमोचन हुआ। ग्रामीण परिवेश पर बने इस शार्ट फिल्म को यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोग देख रहें हैं।
फिल्म को निःशुल्क देखने के लिए इस Line को अभी क्लिक करें
इस फिल्म में खेती किसानी के महत्व को बहुत ही रोचक ढंग से बताया गया है। नाचा कलाकारों द्वारा पहली बार इस तरह का फिल्मांकन किया गया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग आरंग व भिलाई में हुई है। फिल्म के निर्माता- निर्देशक महेन्द्र पटेल ने बताया कि इस फिल्म को पीपला ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर बनाया है। फिल्म के निर्माण व निर्देशन में किसान नेता पारसनाथ साहू,पीपला ग्रुप के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, महासमुंद के वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू, बड़गांव (महासमुंद) के शिक्षक गोवर्धन साहू, गौरभाट के दीपक चंद्राकर, आरंग के मोहन सोनकर का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन है। फिल्म में ग्राम रीवा के सुप्रसिद्ध नाचा कलाकार परमा साहू, निसदा के पुरानिक साहू, अर्जुन निषाद, चरौदा के कुलेश्वर मानिकपुरी, आरंग के कोमल लाखोटी की हास्यपरक भूमिका ने फिल्म को मनोरंजक व रोचक बना दिया है।
निर्माता निर्देशक महेन्द्र पटेल व दूजेराम धीवर के संयोजन में कलाकारों की टीम ने अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू से मिलकर फिल्म के संबंध में जानकारी दी। फिल्म की पटकथा की सराहना करते हुए विधायक श्री साहू ने फिल्म को खेती किसानी को प्रोत्साहित करने वाला बताया और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। ग़ौरतलब है कि फिल्म की पटकथा तैयार करने में वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महासमुंद के अध्यक्ष आनंदराम साहू की भूमिका उल्लेखनीय है।