Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म. Show all posts

'खेती अपन सेती' छत्तीसगढ़ी रियालिटी फिल्म को राजिम पुन्नी मेला में दिखाने की मांग

No comments Document Thumbnail

आरंग। खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्मित छत्तीसगढ़ी रियालिटी फिल्म  खेती अपन सेती को राजिम पुन्नी मेला में दिखाने की मांग संस्कृति मंत्री से की गई है। पीपला ग्रुप के सदस्यों  द्वारा लोगों को किसानी को बढ़ावा देने कम बजट में यह रियालिटी फिल्म बनाया गया है।

जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक पारसनाथ साहू, महेन्द्र पटेल, दूजेराम धीवर ने बताया फिल्म को यूट्यूब पर प्रतिदिन हजारों लोग देख रहे हैं। और लोग इसे खूब पसन्द कर रहे हैं। फिल्म में ग्राम सेवक की भूमिका में नजर आ रहे वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू ने बताया कि कुछ स्थानों पर लोग प्रोजेक्टर लगाकर फिल्म को बड़े चाव से देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रोत्साहित करने और खेती को बढ़ावा देने का उद्देश्य इसमें निहित है। दर्शक इसके पार्ट-टू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

राजिम पुन्नी मेला में प्रदर्शन कराने की मांग

छालीवुड द भूलन जैसे राष्ट्रीय अवार्ड  से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा ने भी इस फिल्म की सराहना की है। वही किसानों व दर्शकों द्वारा फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही है। तो कुछ किसानों व दर्शकों ने फिल्म को काफी प्रेरणादायक बताते हुए राजिम पुन्नी मेला में प्रदर्शन कराने की मांग कर रहे हैं। जिससे फिल्म को देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हहों और उन्नत खेती कर प्रगति कर सके। 

पहली छत्तीसगढ़ी और रियालिटी फिल्म 

वहीं फिल्म के निर्देशक महेन्द्र पटेल व गोवर्धन साहू का कहना है आज हर कोई अपने बच्चों को अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी बनाना चाहते हैं। ऐसे में खेती किसानी करेगा कौन? इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। जिसमें विशेष मार्गदर्शन महासमुंद के वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू  का है। नाचा कलाकारों द्वारा अभिनीत सम्भवतः यह पहली छत्तीसगढ़ी और रियालिटी फिल्म है।

छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म 'खेती अपन सेती' का हुआ विमोचन

No comments Document Thumbnail


आरंग। लोगों को खेती किसानी करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्मित छत्तीसगढ़ी शार्ट फिल्म खेती अपन सेती का रविवार को विमोचन हुआ। ग्रामीण परिवेश पर बने इस शार्ट फिल्म को यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोग देख रहें हैं।

फिल्म को निःशुल्क देखने के लिए इस Line को अभी क्लिक करें


इस फिल्म में खेती किसानी के महत्व को बहुत ही रोचक ढंग से बताया गया है। नाचा कलाकारों द्वारा पहली बार इस तरह का फिल्मांकन किया गया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग आरंग व भिलाई में हुई है। फिल्म के निर्माता- निर्देशक महेन्द्र पटेल ने बताया कि इस फिल्म को पीपला ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर बनाया है। फिल्म के निर्माण व निर्देशन में किसान नेता पारसनाथ साहू,पीपला ग्रुप के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, महासमुंद के वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू, बड़गांव (महासमुंद) के शिक्षक गोवर्धन साहू, गौरभाट के दीपक चंद्राकर, आरंग के मोहन सोनकर का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन है। फिल्म में ग्राम रीवा के सुप्रसिद्ध नाचा कलाकार परमा साहू, निसदा के पुरानिक साहू, अर्जुन निषाद, चरौदा के कुलेश्वर मानिकपुरी, आरंग के कोमल लाखोटी की हास्यपरक भूमिका ने फिल्म को मनोरंजक व रोचक बना दिया है।

निर्माता निर्देशक महेन्द्र पटेल व दूजेराम धीवर के संयोजन में कलाकारों की टीम ने अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू से मिलकर फिल्म के संबंध में जानकारी दी। फिल्म की पटकथा की सराहना करते हुए विधायक श्री साहू ने फिल्म को खेती किसानी को प्रोत्साहित करने वाला बताया और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। ग़ौरतलब है कि फिल्म की पटकथा तैयार करने में वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महासमुंद के अध्यक्ष आनंदराम साहू की भूमिका उल्लेखनीय है।

छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म 'खेती अपन सेती' की शूटिंग पूरी, जल्द होगी रिलीज

No comments Document Thumbnail

नई पीढ़ी खेती से विमुख हो रही है। किसान-मजदूर परिवार भी अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर नौकरी ही कराना चाहते हैं। तब चिंतनीय विषय है कि खेती करेगा कौन? यदि खेती नहीं होगी तो बड़ी आबादी को अनाज, फल-फूल, सब्जी कहां से मिल पाएगा? खेती को कैसे प्रोत्साहित किया जाए? इसी चिंतन के साथ नई पीढ़ी को उन्नत खेती करने के लिए प्रेरित करने लघु फिल्म बनाने की योजना बनी। चरौदा (आरंग) के नवाचारी शिक्षक महेन्द्र पटेल और लाफिनकला के गोवर्धन साहू ने परिकल्पना कर पटकथा लिखी। 

 

महासमुन्द के वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू ने फिल्मांकन पटकथा व टाइटल बनाने में विशेष मार्गदर्शन किया। भिलाई के किसान नेता पारसनाथ साहू और शिक्षक महेन्द्र पटेल ने फिल्म के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। लोक कलाकारों के साथ समाजसेवी युवाओं के सहयोग से फिल्मांकन शुरू हुआ। कम बजट में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। फिल्म की शूटिंग ग्राम भिलाई और आरंग में हुआ। जिसमें उन्नत खेती का सुंदर फिल्मांकन किया गया है। ग्रामीण परिवेश पर निर्मित इस लघु फिल्म को यूट्यूब प्लेटफार्म पर जनवरी-2022 में रिलीज करने की योजना है।

फिल्मांकन में इनकी रही अहम् भूमिका

'खेती अपन सेती' इस लघु फिल्म की परिकल्पना, निर्देशन और निर्माण जुगाड़ में शिक्षक महेन्द्र पटेल, किसान नेता पारसनाथ साहू, मां विद्या बीज बीज भंडार संचालक दूजेराम धीवर, शिक्षक गोवर्धन साहू आदि ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में अहम किरदार दीपक चंद्राकर (सफल किसान), पारसनाथ साहू (ग्राम प्रमुख), आनंदराम साहू (कृषि अधिकारी), दूजेराम धीवर (कृषि अधिकारी), किसान की भूमिका में महेन्द्र पटेल, गोवर्धन साहू, पुरानिक साहू, कोमल लाखोटी, प्रतीक टोंड्रे, मोहन सोनकर, गिरधारी साहू, श्रीमती शकुन चंद्राकर आदि नजर आएंगे। ग्राम रीवा के लोक कलाकार परमा साहू और चरौदा के कुलेश्वर मानिकपुरी की जोड़ीदारी और हास्य विनोद वाली वार्ता फिल्म में आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। राहुल पटेल और रूपनारायण धीवर बाल कलाकारों ने किसान पुत्र के बचपने का रोल अदा किया है। वहीं फिल्म का छायांकन महासमुंद के शारदा म्यूजिकल संचालक जिमेश राजपूत ने किया है। 


कुछ इस तरह है फिल्म की पटकथा

एक गांव में दो किसान परिवार रहते हैं। जिसमें से एक किसान अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर समृद्ध किसान बनाने का निश्चय कर आगे बढ़ते हैं। बचपन से ही बालक दीपक को खेती-बाड़ी की बारीकियां सिखाते हैं। और खेती-बाड़ी से संबंधित पढ़ाई-लिखाई कराते है। वहीं दूसरी ओर एक मध्यमवर्गीय किसान अपने बेटे को बिना किसी लक्ष्य के पढ़ाते लिखाते हैं।उसका बालक पढ़-लिख रहा हूं कहकर हर काम से कामचोरी करता है। 


पढ़ाई में भी मध्यम दर्जे का होने के कारण न उसे नौकरी मिलती है और न ही वह खेती कर पाता है। इस तरह दोनों तरफ से विफल हो जाता है। वहीं सफल किसान बनने का सपना लेकर पढ़ाई करने वाला बालक बड़ा होकर उन्नत तकनीक से खेती करता है। और उत्कृष्ट कृषक बनता है। हास्य विनोद से परिपूर्ण इस फिल्म में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बारी की झलक भी दिखाई देगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.