Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अब भवन निर्माण की मजदूरी होगा महंगा, मेंशन मजदूर संघ की आमसभा में दर में बढ़ोतरी

महासमुंद। मेंशन मजदूर संघ महासमुन्द द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आमसभा का समापन  स्थानीय सिटी स्पोर्ट्स क्लब में  हुआ | मेंशन मजदूर संघ के आह्वान पर आयोजित 3 दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन उपस्थित संघ के पदाधिकारी और श्रमिक संघ के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा  की पूजा अर्चना से सम्मेलन का शुभारंभ किया गया । 

आमसभा के अंतिम दिवस मेंशन मजदूर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम ने उपस्थित श्रमिक साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते 3 दिनों से सभी श्रमिक साथी इस महंगाई के दौर में अपनी आजीविका चला पाने में आ रही कठिनाईयों का निराकरण  करने यहाँ काम बन्द कर शामिल हुए है। 3 दिनों से सभी श्रमिक संगठनों से चर्चा के पश्चात सर्व सम्म्मति से नया कार्य दर तय किया गया है।

इन्होंने दिया संबोधन

सभी मजदूर साथियों ने इस विशाल आमसभा में काम बन्द कर अपना सहयोग प्रदान किया, जो सराहनीय है। मजदूर हित मे शासन-प्रशासन के समक्ष कुछ मांगो को आगामी दिनों में रखा जावेगा। आमसभा के समापन अवसर पर पदाधिकारी अमरू साहू,गोपाल वर्मा ने भी संबोधित करते हुए मजदूर एकता और संगठन को लेकर अपने विचार रखे।आमसभा  का संचालन महामंत्री विनोद साहू एवं आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरू साहू द्वारा किया गया । 

सम्मेलन में ये रहे उपस्थित

सम्मेलन में प्रमुख रूप से मेंशन मजदूर संघ के पदाधिकारी अमरू साहू,बढ़ोत्तम साहू,किशन साहू,बालाराम साहू,टेकराम पटेल,इंजीनियर निलय श्रीवास्तव,खुमान धीवर,रोहित नवरगे, अनुलाल चन्द्राकर,अवध राम,लोकेश्वर विश्वकर्मा,सुरेश साहू,अमर दास,लखन निषाद,गोलू साहू,सूरज चन्द्राकर,दरबारी साहू,भागी साहू ,हंसराज,शिवकुमार,फत्ते देवांगम,कोकिल बघेल,बेनुराम साहू,कमल यादव,मनोज साहू,सहित बड़ी संख्या में मजदूर साथी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.