महासमुंद। गुरु घासीदास जयंती पर ग्राम घोडारी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर गुरु घासीदास बाबा मंदिर में माल्यार्पण करके समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने हमें सत्य की राह में चलना सिखाया और सभी वर्गों का आदर सम्मान करना गुरु घासीदास बाबा का मुख्य वचन था। आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि हमेशा सत्य की राह पर चलेंगे और एक दूसरे की मदद करेंगे सभी को एक समान नजरों से देखेंगे। डॉ रश्मि चंद्राकर ने समस्त प्रदेशवासियों को और सतनामी समाज के लोगों को 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी।
जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच मीना जोगी निषाद, उपसरपंच तेजेंद्र शर्मा,तुषार साहू,बलदाऊ मालेकर, निर्मला बंजारे कप लाल यादव, अशोक चक्रधारी, परमेश्वरी निषाद, गोविंद सेन, विनय बंजारे, बद्रिका मालेकर, संतोषी मन्नाडे, महेंद्र ओगरे, उर्मिला, यमुना, नंदिनी पटेल, ईश्वरी सेन, विनोद परमार, देववंतीन कोषरे, शिरीष, कोमल निषाद, मीना ध्रुव, सरिता, नाथूराम बंजारे, खोरबाहरा निषाद, आनंद दाऊजी, किशन दाऊजी, बुधराम बंजारे, रामाश्रय यादव, भोला चंद्राकर, सुमानिक मन्नाडे, शालिक चक्रधारी, लखन यादव, गौरी शंकर साहू, भोला महाराज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।