Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कांग्रेस ने बूथ प्रबंधन के लिए महासमुंद शहर को तीन भाग में बांटा

महासमुंद। कांग्रेस पार्टी के द्वारा बूथ प्रबंधन समिति की जोन अनुसार शहर के तीनों जोन में बैठक रखी गई। जोन क्रमांक 1 पटरी पार इमलीभाठा-नयापारा जोन की बैठक प्रातः 11:00 जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता में नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर के निवास में रखी गई।  जिसमें बुथ क्रमांक एक 170,171,179, से 189 तक

और 199 से 200 तक की बैठक की गई। जिसमें कांग्रेसजन डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,कृष्णा चंद्राकर नगरपालिका उपाध्यक्ष,पूर्व पार्षद शकील खान,ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,विजय बघेल,राजेश  डडसेना,गोविंद चंद्राकर,नरेन्द्र कौशिक,राजू चंद्राकर,राजेश निषाद,रोशन देवांगन,संजय भोई,राजा भोई,अभिजीत सिंह,दीपक शेट्टी,कैलाश निर्मलकर,नरेंद्र चंद्राकर,विनोद युगर,हेमंत चंद्राकर,कुलदीप दुबे,अनिल चंद्राकर इन सभी ने अपने-अपने बूथों की जानकारी दी।

 प्रत्येक बूथ की जिम्मेदारी बुथ के कांग्रेसजनों को सौंपी

इसके बाद दोपहर 2:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला की अध्यक्षता में स्थानीय कांग्रेस भवन में जोन क्रमांक 2 गांधी कांग्रेस भवन जोन की बैठक में 176 से178 एवं 194 से 198 व 203 नंबर बूथ से 209 नंबर की बैठक आहूत की गई। जिसमें बुथ वार अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव व कार्यकारिणी  गठन पर गहन विचार विमर्श किया गया।  प्रत्येक बूथ की जिम्मेदारी बुथ के कांग्रेसजनों को सौंपी गई। जिसमें प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला,सती साहू प्रदेश महिला उपाध्यक्ष, प्रभारी महामंत्री शहर गुरमीत चावला,एल्डरमैन शेख अनवर हुसैन,मो.इमरान कुरेशी,मनोहर ठाकुर,कमल प्रजापति,संतोष ठाकुर,डमरूधर मांझी,सिकंदर खान,योजना सिंह,टोमन सिंग कागजी, हर्षित चंद्राकर,शाहबाज रजवानी,लक्ष्मी बाघ,मृत्युंजय बोस,गिरजा शंकर चंद्राकर,तुलसी साहू अपने अपने बूथों की जानकारी कांग्रेस जनो को दी गई।

राम मंदिर मानस भवन जोन की बैठक

जोन क्रमांक 3 राम मंदिर मानस भवन जोन की बैठक 4 बजे जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकार की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर के कार्यालय में रखी गई। जिसमें 164 से 169, 172, 173 175, 191 192 193 एवं 201, 202 और 206 की चर्चा की गई । बुथ की सूची तैयार कर आगामी तिथि 19 दिसंबर 2021 को जमा करने का निर्देश दिया गया। जिसमें प्रमोद चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,प्रदीप चंद्राकर,पार्षद अमन चंद्राकर,उपाध्यक्ष राजू साहू,सुनील चंद्राकर,विजय चंद्राकर,देवेंद्र चंद्राकर,गौरव जानी चंद्राकर,पार्षद राजेश नेताम,विमला चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,साधना नैनी ठाकुर कांग्रेसजनों ने अपने-अपने बूथों से कांग्रेस को विजय दिलाने का संकल्प लिया।

3 साल बेमिसाल का नारा

 प्रत्येक जोन की बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल के द्वारा बुथ गठन के लिये आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश दी गई। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प  लिया गया । फार्म उपलब्ध कराई गई। साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सरकार बनने के 3 साल पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए  प्रत्येक जोन में मिठाई वितरण करके आतिशबाजी की गई ।  गांधी कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई। 3 साल बेमिसाल का नारा लगाया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.