Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

टीवी-मोबाइल के बढ़ते उपयोग से नेत्र ज्योति हो रही प्रभावित, समय-समय पर परीक्षण आवश्यक

आरंग।  शासकीय पूर्व माध्यमिक, नवीन प्राथमिक शाला चरौदा, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक शाला भिलाई मे नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल के संयोजन में एमजीएम अस्पताल रायपुर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं, रसोइयों समेत बुजुर्गों और ग्रामीणों ने आंखों की जांच कराई। शिक्षक पटेल ने बताया कि 14 नवंबर को बाल दिवस रविवार होने के कारण एक दिन पहले ही बाल दिवस मनाया गया।और इसी उपलक्ष्य में सभी विद्यालयों मे विद्यार्थियों का निशुल्क नेत्र जांच शिविर रखा गया। चिकित्सकों का कहना है लंबे अवधि तक लॉकडाउन से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षण और टीवी मोबाइल के ज्यादा उपयोग करते रहे हैं।

इससे बच्चों के आंखों पर गहरा असर पड़ रहा है।  समय-समय पर नेत्र परीक्षण आवश्यक हैं, जिससे कि आंखों से संबंधित विकार को दूर किया जा सके। वहीं पूर्व माध्यमिक शाला और हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई में भी सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें एमजीएम नेत्र संस्थान से पहुंचे जांच टीम में रमेश कुलदीप, उमाशंकर पटेल, विश्वनाथ कुमार, वेद प्रकाश साहू,रितेश साहू, पीयूष चक्रवर्ती,सादान फातिमा, सी एल साहू नोडल प्राचार्य भिलाई ने विद्यार्थियों का 5-6 घंटे तक लगातार नेत्र परीक्षण करने पर आभार जताते हुए कहा कि समय पर नेत्र जांच कराकर कई प्रकार के नेत्र संबंधी बिमारियों से बचा जा सकता है। 

वहीं शिविर के आयोजन संयोजन में चरौदा से संस्था प्रमुख के के परमाल, शिक्षक महेंद्र पटेल, दीनदयाल धीवर,पायल शुक्ला, भिलाई से डार्थी तांडी प्रधान पाठिका, शिक्षिका तृप्ति शर्मा,हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई से व्याख्याता एच सुंदर राव ,भरत साहू, भोलाराम सोनी समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.