कोंडागांव में शुक्रवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिला दंडाधिकारी न्यायालय में ज्यादा दाम पर उर्वरक बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए जायसवाल कृषि केंद्र पर 03 लाख 82 हजार रु का जुर्माना लगाया है। साथ ही दुकान के संचालकों को दोबारा इस प्रकार के कृत्यों से बचने के लिए सचेत किया है।
बता दें कि जिले में ज्यादा दाम पर उर्वरकों के विक्रय के संबंध में जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने सभी प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच कर उर्वरक अधिक दाम पर बेचने के खिलाज सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत 10 अगस्त को राजस्व विभाग के दल ने दबिश देकर जायसवाल कृषि केंद्र के संचालकों को ज्यादा दाम पर उर्वरक विक्रय करते पाया था। इस पर दुकान पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई थी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी।
3 लाख 82 हजार 820 का जुर्माना
जांच रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टर ने जायसवाल कृषि केंद्र के संचालकों को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर विक्रय, दैनिक स्कंध और मूल्य सूची का प्रदर्शन न करना, बिना कैशमेमों के उर्वरक विक्रय, निरीक्षक द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र मांगे जाने पर प्रस्तुत न करने, व्यवसाय से संबंधित मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने और असत्य रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए सालिकराम जायसवाल, मेसर्स-जायसवाल कृषि सेवा केंद्र पर 3 लाख 82 हजार 820 का जुर्माना लगाया है।
मेसर्स पल्स गोल्ड रियल स्टेट की संपत्ति कुर्क
मेसर्स पल्स गोल्ड रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड पर 11 लाख 40 हजार 2 रुपये की वसूली के लिए कुर्क दिया गया है। रायगढ़ के खरसिया नायब तहसीलदार ने बताया कि अगर इसमें बिक्री के लिए निर्धारित तारीख के पहले रकम की अदायगी नहीं किया जाता है तो खातों का विक्रय स्थान तहसील खरसिया पर 17 नवंबर 2021 को 11 बजे या उस समय के लगभग उन पर आरोपित संपूर्ण भारों, उनके संबंध में किए गए समस्त अनुदानों और संविदाओं को मुक्त रूप से नीलाम कर दिया जाएगा।
15 पेड़ों की कीमत 55 हजार 358 रु
इसके तहत नौरंगपुर गांव में कुल 2.364 क्षेत्रफल हेक्टेयर भूमि है, जिनमें खसरा नंबर 174 में 0.555 हेक्टेयर भूमि में परसा, फरहद, चार, तेंदू, नीम, गस्ती, सेम्हर, बांस, महुआ, सेंहा, बीजा, बैहरा, धनबहेर के कुल 13 पेड़ हैं, जिसकी कीमत 35 हजार 66 रुपये हैं। इसी तरह खसरा नंबर 176 में 0.332 हेक्टेयर जमीन में महुआ, चार, साजा और परसा के कुल 15 पेड़ हैं, जिसकी कीमत 55 हजार 358 रुपये हैं।
29 लाख 50 हजार रु हैं कुल कीमत
वहीं खसरा नंबर 177 में 0.454 हेक्टेयर भूमि में नीम, चार, परसा और साजा के कुल 6 पेड़ है, जिसकी कीमत 8 हजार 219 रुपये हैं। खसरा नंबर 178 में 1.023 हेक्टेयर जमीन पर बीजा, नीम, चार, परसा, साजा, धनबहेर, धवरा, कुमही, महुआ, रोहिना, बांस भीरा, केकट, मुढही, खीरसाली और धीरहा के कुल 134 पेड़ हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 6 हजार 173 रुपये हैं। पूरे पेड़ों समेत जमीन की कुल कीमत 29 लाख 50 हजार रुपये हैं।