Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

घरेलू हिंसा की शिकायत पर जांच के लिए घर तक पहुंची महिला आयोग की सदस्य

रायगढ़ की एक महिला की घरेलू हिंसा की शिकायत की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लिया। आयोग की अध्यक्ष  किरणमयी नायक के निर्देश पर महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय प्रकरण की जांच के लिए रायगढ़ गई और वे महिला के घर पहुंची। जहां प्रकरण से जुड़ी पूरी जानकारी ली। प्रकरण में उभयपक्षों द्वारा पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। 


एक अन्य प्रकरण में महिला के पति द्वारा दूसरी शादी किया गया। महिला का बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर है, बावजूद पति द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। महिला आयोग द्वारा रायगढ़ में 18 अगस्त को की गई सुनवाई के आधार अन्य दूसरे प्रकरणों में निर्देशित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत होते हुए सुनवाई की गई।

ये रही उपस्थित

इसमें शिक्षा विभाग से जुड़े प्रकरण में दोनों पक्षों की सहमति से प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में पुलिस विभाग को प्रकरण की जांच के लिए फिर स्मरण पत्र भेजा गया है। इस दौरान मधु पांडे,  शेख ताजिम, तपन घोष, जिला महिला बाल संरक्षण अधिकारी चैताली राय और शैली दीवान उपस्थित रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.