Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चंदन है इस गांव की माटी, रामजानकी का है धाम, कला- संस्कृति का संरक्षक लाफिनकला है नाम

महासमुंद। 'चंदन है इस गांव की माटी, रामजानकी का है धाम, कला-संस्कृति का संरक्षक लाफिनकला है नाम' ऐसा कहना है प्रेस क्लब महासमुंद के अध्यक्ष आनंदराम साहू का। ग्राम लाफिनकला विविध आयोजनों के लिए क्षेत्र में प्रख्यात है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गांव के गांधी चौक में आयोजित समारोह को विशिष्ट अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल-खेल में संस्कार और प्रतिभाशाली लोगों को प्रोत्साहित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर (जुगनू) चंद्राकर थे। अध्यक्षता सरपंच हेमीन नेतन पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब महासमुंद जिलाध्यक्ष आनंदराम साहू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश्वर चंद्राकर, भारत स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष तिलक साव थे। अतिथियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 


उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने आयोजन और ग्रामवासियो के  रचनात्मक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आदर्श ग्राम सुराज का बेहतर नमूना बताया। इस अवसर पर गांव के बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुलदस्ता बनाओ छोटे बच्चे में प्रथम करण पटेल , द्वितीय दीपांजलि साहू, तृतीय दीपेश साहू ,गुलदस्ता बनाओ बड़ी बालिका वर्ग में प्रथम गुंजा साहू, द्वितीय रेनू पटेल,तृतीय त्रिवेणी निषाद, हार बनाओ में दीपाली साहू की सराहनीय प्रस्तुति हुई। 


पारंपरिक और देशभक्ति गायन में प्रथम लिसा साहू, द्वितीय- दीपांजलि साहू, तृतीय- समीक्षा साहू, भाषण मे प्रथम यशस्वी पटेल ,द्वितीय दीपेश साहू, तृतीय रूपेंद्र साहू, चित्रकला मे प्रथम चंद्रहास साहू,द्वितीय भेवेन्द्र साहू, तृतीय संस्कार साहू रहे। प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत लाफिनकला द्वारा प्रशस्तिपत्र और उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। बोर्ड परीक्षा 12वीं मे यशस्वी पटेल, कक्षा दसवीं में सिमरन साहू, कक्षा आठवीं में समीक्षा साहू, कक्षा पांचवी में दीपेश साहू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चांदी के सिक्के,श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


गांव के बुजुर्गों का सम्मान 

वहीं कार्यक्रम में गांव के बुजुर्गों को भी सम्मानित  किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमती पद्मिनी साहू, बिहारी राम साहू, जगदीश साहू, सुकदेव साहू, लोकनाथ पटेल,अनुप राम  साहू,यशवंत साहू और ग्राम विकास में विशेष कार्य करने वालों को शाल श्रीफल और पारिजात का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन और संयोजन में प्रमुख रूप से कमलेश साहू,गोवर्धन साहू,नेतन पटेल,भूषण निषाद, ग्राम पंचायत लाफि कला के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियो का विशेष सहयोग रहा। 

कार्यक्रम को लेकर जताया आभार

कार्यक्रम में केतन साहू, पवन साहू, खेमराज ध्रुव, सुखी राम साहू, पवन पटेल,थानु राम साहू, पंकज दीवान, चंद्रकला पटेल, नेहा साहू, पूर्णिमा साहू, जयंती साहू, हरिराम साहू,जनक राम साहू,कोटवार गंगाराम मानिकपुरी सहित  ग्रामवासी कोविड नियमों का पालन करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। संचालन शिक्षक गोवर्धन प्रसाद साहू व कमलेश साहू ने किया आभार प्रदर्शन शिक्षक महेन्द्र पटेल ने किया किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.