Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी

महामसुंद। संसदीय सचिव व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के गांवों में प्रत्येक घरों में साफ पानी सुलभ कराने की जल जीवन मिशन की महती योजना के क्रियान्वयन को लेकर पीएचई विभाग के अफसरों से चर्चा की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कार्य की गुणवत्ता के लिए बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं ताकि सभी को स्वच्छ पानी की निरंतर उपलब्धता हो सके।


बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक  चंद्राकर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस योजना के तहत पहले चरण में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ मनोज ठाकुर व सब इंजीनियर एसएस लोधी ने  बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पटेवा, बावनकेरा, बरोंडाबाजार, चिरको, लाफिनखुर्द, बम्हनी, कनेकेरा, शेर, साराडीह, बोरियाझर, मुढ़ेना, नवागांव, बरेकेलकला, छिलपावन, बेलसोंडा व लभराखुर्द में इस  योजना के तहत काम शुरू कर दिया गया है। जबकि दर्रीपाली, कुरूभाठा, भावा, तुरेंगा, पथर्री, चितमखार, डूमरपाली, चौकबेड़ा, टुरीडीह, ढांक, बंबूरडीह, बरभाठा, छिंदौली, खैरा, कोलपदर, कौंदकेरा, खरोरा, रूमेकेल, रायतुम, लखनपुर, बेमचा व कौंवाझर के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिली है और कार्यादेश शेष है। 

जल जीवन मिशन

इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत चिंगरौद, बोडरा, भटगांव, केशवा, भलेसर, रायमुड़ा, ग्राम पंचायत भटगांव के ग्राम सराईपाली, तेलीबांधा, ठुमसा, जामपाली, झालखम्हरिया व धनसुली में प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद कार्यादेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि गांवों में आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत राज्य शासन को भेजी गई कार्य योजना का अनुमोदन किया गया है। जिसके तहत गांवों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन के माध्यम से हर घरों तक साफ पानी सुलभ कराया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.