Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 45+ के 90% लोग लगवा चुके हैं कोरोना का पहला टीका, 7 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं

छत्तीसगढ़ में 45+ के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में 6 अगस्त तक कुल एक करोड़ 28 लाख 25 हजार 432 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से एक करोड़ दो लाख 72 हजार 054 पहली डोज के रूप में और 25 लाख 53 हजार 378 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं।


प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 462 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 386 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45+ के 52 लाख 51 हजार 984 और 18+ के 43 लाख 93 हजार 222 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 46 हजार 229 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 32 हजार 109 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45+ के 18 लाख 12 हजार 920 और 18+ के दो लाख 62 हजार 120 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 0.25 प्रतिशत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 6 अगस्त को 0.25 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 43 हजार 810 सैंपलों की जांच में 109 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.74 प्रतिशत तक है। प्रदेश के सात जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में 6 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1780 है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.