मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सटोरियों से पैसे लेने के मामले में SP ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए सातों पुलिसकर्मी ऐशबाग थाने में पदस्थ हैं। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ SP ने कार्रवाई की है उनके खिलाफ सटोरियों से मिली भगत और पैसे लेने के सबूत मिले हैं। इसके बाद SP ने सभी 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
SP को जुआरियों और सटोरियों से पैसे मांगने की भी शिकायत मिली थी।बता दें ऐशबाग में बड़ा जुआ पकड़ाया था। इसके बाद से ही पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल के आधार पर जांच हो रही थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर 7 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी।
महिला अपराध में शामिल आरोपी का लाइसेंस होगा सस्पेंड
MP परिवहन विभाग महिला अपराधों के मामले में आरोपियों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। महिला संबंधी अपराध होने पर संबंधित आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस को तत्काल निलंबित किया जाएगा। परिवहन विभाग का मानना है कि इससे महिला अपराधो के नियंत्रण पर मदद मिलेगी। परिवहन आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक अब किसी भी तरह का महिला संबंधी अपराध घटित होने पर उसका कोर्ट में चालान पेश होते ही संबंधित अपराधी का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । बीते साल में छिंदवाड़ा जिले में घटित 42 अपराधों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।