Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh Corona Update- आज प्रदेश में मिले 741 नए कोरोना मरीज, स्वस्थ हुए 1659 लोग


रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए लंबे लॉकडाउन और लोगों के नियंत्रण से अब कोरोना के केस लंबे समय बाद काफी कम हुए हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 741 नये मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में आज स्वस्थ्य होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1659 रही है। लगातार रिकवरी रेट बढ़ने की वजह से प्रदेश में अब सिर्फ 15 हजार 932 मरीज ही एक्टिव केस के तौर पर रह गये हैं।





Unlock Raipur – अब शाम 6 की जगह 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, देखें आदेश





जबकि रायपुर में आज 59 नये मरीज मिले हैं, जबकि सुकमा में 60 केस आये हैं। रायगढ़ में आज मरीज तो 22 मिले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई है। बलौदाबाजार में भी 2 लोगों की जान गयी है।





इस नियंत्रित स्तिथि के कारण आज रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया हैं कि अब रायपुर में दुकानें शाम 6 बजे की बजाए 7 बजे तक खुली रहेंगी। फ़िलहाल सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल को बंद ही रखा गया है।





बारिश के बाद सुहावना हुआ छत्तीसगढ़ का मौसम, CM भूपेश बघेल ने शेयर किया डोंगरगढ़ का एक खूबसूरत वीडियो, देखिये





इसके अलावा 14 जून से सभी शासकीय कार्यालय भी अब शत प्रतिशत उपस्तिथि के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया है।






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1403397533263486980?s=20

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.