Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अब आसानी से घर बैठे जमा कर सकेंगे टैक्स, नहीं काटने पड़ेंगे नगर निगम के चक्कर


रायपुर। अब आपको टैक्स पटाने के लिए नगर निगम में दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जी हां राजधानी रायपुर के सभी घरों को जल्द ही यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा और लोगों को टैक्स जमा करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।





Chhattisgarh Corona Update- आज प्रदेश में मिले 741 नए कोरोना मरीज, स्वस्थ हुए 1659 लोग





रायपुर नगर निगम द्वारा हुई एमआईसी की बैठक में ये प्रस्ताव पास किया गया है। इसमें नगर निगम द्वारा लोगों के घरों से जानकारी जुटायी जाएगी कि उनके मकान कितने एरिया में बनाया गया है, कितने कमरे हैं, मकान कच्चा है या पक्का और वर्तमान के साथ बीते वर्ष के टैक्स की जानकारी जुटाकर पूरा ब्यौरा ऑनलाइन फीड किया जाएगा।






शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे अब मंत्रालय, विभागाध्यक्ष और सभी शासकीय कार्यालय




महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि मकान की यूनिक आईडी मिलने से लोग ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे| मकान की जानकारी देने के लिए बकायदा सभी को एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें सारा ब्यौरा लिया जाएगा। बता दें की नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और एमआईसी में प्रस्ताव पास होने के बाद अब निगम की टीम जल्द ही फार्म बांटने का काम भी शुरू करेगी।






Unlock Raipur – अब शाम 6 की जगह 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, देखें आदेश

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.