Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अनुशासनहीनता : महासमुन्द में पुलिस आरक्षक बर्खास्त


महासमुन्द। जिला पुलिस महासमुंद में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने अनुशासनहीनता बरतने के कारण आरक्षक इलियास बाघ को सेवा से पृथक कर दिया है।





महासमुंद- अवैध गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने की नाकाबंदी, चेकिंग के दौरान मिला 11 क्विंटल गांजा





पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक इलियास बाघ को लॉकडाउन ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन महासमुंद से थाना बसना ड्यूटी के लिये रवाना किया गया था। किन्तु आरक्षक अपने कर्तव्य पर नही पहुंचा और तब से लगातार 69 दिनों तक अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर रहने के बाद ड्यूटी के लिए आया।






इस दौरान आरक्षक के द्वारा अपने किसी भी वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी दशा के बारे में सूचित करना उचित नही समझा। जबकि विभाग के द्वारा आरक्षक इलियास बाघ को कर्तव्य पर उपस्थित होने बाबत दो बार नोटिस की तामिली कराया गया। फिर भी आरक्षक ड्यूटी पर उपस्थित नही हुआ।





सीएम भूपेश ने की बड़ी घोषणा, अब प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस भरेगी राज्य सरकार





जो पुलिस रेग्युलेशन सामान्य सेवा एवं शर्ताें के अनुसार कर्तव्य के प्रति बरती जा रही उदासीनता व पुलिस रेग्युलेशन पैरा के उल्लंघन को प्रदर्शित करता है। जिस पर विभागीय नियमों के तहत् कार्यवाही करते हुए, विभागीय जाॅंच कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के माध्यम से करायी गई। विभागीय जाॅंच पर आरक्षक पर लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जाने पर आरक्षक इलियास बाघ को अभ्यावेदन नोटिस तीन बार तामिल कराया गया। किन्तु आरक्षक के द्वारा कोई भी जवाब प्रस्तुत नही किया गया।





मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक सप्ताह में ही दिव्यांग गीता को मिले कृत्रिम पैर, जताया आभार





तत्पश्चात विभाग प्रमुख के द्वारा आरक्षक इलियास बाघ के समस्त परिस्थितियों, पूर्व सेवा-आचरण एवं सुधार हेतु दिए गए अवसर की समीक्षा के बाद, आरक्षक का कर्तव्य के प्रति विमुखता सिद्ध होने से, आरक्षक इलियास बाघ को पुलिस विभाग सेवा से पृथक करने का आदेश 14 जून को जारी किया गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.