Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Black Fungus in Chhattisgarh - सामने आए 9 नए मामले, 3 की मौत


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण तो कम हुआ है लेकिन अब ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक के आकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को ब्लैक फंगस के 9 नए मरीज और मिले हैं। 3 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है।





कोरोना से जंग में बस्तर के इस गांव की प्रेरणादाई कहानी, 100% आबादी का हुआ टीकाकरण 





प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज एम्स, अंबेडकर अस्पताल व सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में चल रहा है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 20 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 169 मरीजों की सर्जरी की गई है। 37 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।






कहीं आपके आधार कार्ड का भी तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, इस तरीके से लगाए पता




स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें का कहना है कि प्रदेश में म्यूकरमाइकोसिस के सभी केस पोस्ट कोविड वाले हैं। जांच व इलाज में देरी की वजह से मरीजों की मौत भी हो रही है। ऐसे मरीजों को सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया जा रहा है।





CM आज देंगे सूरजपुर और कोरिया को सौगात, जिले में 460.14 करोड़ रूपए के 367 कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.