Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोविड संक्रमण के कारण हुए अनाथ बच्चों को मिलेगा आवासीय व्यवस्था


सूरजपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला में संक्रमित ऐसे परिवार जिनके माता-पिता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे बच्चों को आश्रय में परेशानी हो रही है, उन्हें संस्थागत व्यवस्था देनी है। ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए जिला सूरजपुर टोल फ्री नंबर 1098 में फोन किया जा सकता है।





अब शादी के आवेदन में देने होंगे शामिल होने वालों के नाम, समारोह के 2 दिन पहले करवानी होगी Covid जांच





कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बालकों को या ऐसे बालक जिनके माता-पिता बालकों के पालन पोषण में असमर्थ हैं, उनको तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए 1098 चाइल्ड लाइन की भी सहायता ली जाए और किशोर न्याय, बच्चों की देखरेख और संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।





इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क





कलेक्टर और जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 के शिकार या प्रभावित हुए हैं और उन बच्चों का देखरेख करने वाला कोई नहीं है तो उन बच्चों के संरक्षण के लिए जिला बाल संरक्षण समिति के सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारीचन्द्रबेस सिंह सिसोदिया 9407684308, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल 7987721889, चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति किरण बघेल 8462017301, 7987762003 सदस्य राजेश शर्मा 9826170025, कविता सिंह 7089309101, घनश्याम राजवाड़े 9826803765, फरीदा खान 9424250803 बच्चों के संरक्षण के लिए किसी भी नंबर में संपर्क किया जा सकता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.