Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोविड-19 के चलते पैरोल पर छोड़े गए 91 विचाराधीन बंदी


छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। जबकि जेलों में इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि जेल के अंदर बंद कैदी भी संक्रमित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं बढ़ते मामलों ने अपने पैर जेल के कैदियों तक पसार लिए हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने रिट याचिका के मामले में पारित आदेश अंतर्गत 12 मई 2021 को हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमें पारित संकल्पनुसार रायगढ़ जिला जेल और उप जेल सारंगढ़ में निरूद्ध विचाराधीन-रिमाण्ड प्रकरणों में बंदियों की सूची मंगाई गई थी।





जिला जेल में हुआ कोरोना विस्फोट, 2 कर्मचारी सहित 54 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव





प्राप्त विचाराधीन बंदियों की सूची अनुसार विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए हाई पावर कमेटी के तय किए गए मापदण्ड के आधार पर रायगढ़ जिला न्यायालय ने 20 मई 2021 तक की स्थिति में कुल 91 बंदियों को अंतरिम जमानत-पैरोल पर छोड़ा दिया है।





आने वाले दिनों में छोड़े जा सकते हैं और कैदी





अंतरिम जमानत-पैरोल पर छोड़े गए विचाराधीन बंदियों को उनके घर तक पहुंचाने की कार्रवाई रायगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के पैरालीगल वालिंटियर्स के सहयोग से सतत रूप से की जा रही है। अंतरिम जमानत-पैरोल पर विचाराधीन बंदियों को छोड़े जाने की कार्रवाई रायगढ़ जिला जेल और सारंगढ़ उप जेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर समीक्षा के बाद न्यायालय द्वारा आगामी दिनों में भी की जाएगी।





जशपुर जिला जेल में हुआ कोरोना विस्फोट, 21 बंदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव





बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 4,943 नए केस सामने आए हैं। जबकि 96 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज कोरिया में 431 मरीज मिले हैं। वहीं सूरजपुर में 414 और सरगुजा में 315 मरीज मिले हैं। शुक्रवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 76 हजार 446 पहुंच गई है।शुक्रवार को 9 हजार 867 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 65,643 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सिर्फ 4,943 नए केस सामने आए।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





  • छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4,943 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 41 हजार 366 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 96 कोरोना मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 12,391 मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 9 हजार 867 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 52 हजार 529 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में 76 हजार 446 एक्टिव केस

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.