Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद के ऐसे 119 गांव, जहां आज तक नहीं घूस पाया कोरोना, 532 गांव में एक भी एक्टिव केस नहीं


एक ओर जहां देश दुनिया से कोरोना को लेकर बुरी खबरें आ रही है। वहीं कुछ खबरें ऐसे भी है, जो मिसाल कायम कर रही हैं। ऐसे ही जानकारी महासमुंद जिले के गांव और नगरीय वार्डों की है। जहां प्रशासन और लोगों के सक्रियता के चलते कोरोना वायरस को प्रवेश नहीं करने दिया गया। हम बात कर रहे हैं महासमुंद जिले के 42 ग्राम पंचायतों के 119 गांव और तुमगांव नगरीय के दो वार्डों की। इसमें पिथौरा विकासखंड के 13 गांव, बसना के 37 और सरायपाली के 69 गांव है।





छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4,943 नए केस, 96 मरीजों की मौत





तुमगांव के पं. दीनदयाल और शहीद वीर नारायण सिंह ऐसे वार्ड हैं, जिसमें आज तक कोरोना दाखिल नहीं हो पाया हैं। यानी की ये गांव आज तक कोरोना से अप्रभावित हैं। यहां आज तक एक भी कोविड केस नहीं पाया गया। सीधे कहें तो अभी तक ये गांव कोरोना महामारी से पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह गांव वालों का कोरोना को लेकर जागरूकता, सावधानी और प्रयास हैं।





लोगों की जागरूकता से गांव तक नहीं पहुंचा कोरोना





राज्य शासन और जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर लोगों को कोराना के प्रति विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इस गांव में भी प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और यहां के स्थानीय निवासियों के जागरूकता और सक्रियता के कारण ये गांव अब तक कोरोना संक्रमण से अछूते हैं।





कलेक्टर डोमन सिंह ने दी जानकारी





कलेक्टर डोमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक को जिले में कुल एक्टिव केस 2900 है। इस आकड़े के आधार पर जिले के 190 ग्राम पंचायतों के 532 गांवों में आज दिनांक को एक भी कोरोना पॉजिटीव नहीं है। इसमें महासमुंद 110 गांव, बागबाहरा के 72, पिथौरा के 83, बसना के 109 और सरायपाली के 158 गांव में आज एक भी कोरोना पॉजिटीव एक्टिव केस नहीं है। इसी प्रकार जिले के कुल 105 नगरीय वार्डों में से 48 नगरीय वार्डों में आज दिनांक को एक भी कोरोना पॉजिटीव एक्टिव केस नहीं है। महासमुंद के 29 वार्ड, तुमगांव के 13, पिथौरा के 4 और बसना के 2 वार्ड शामिल हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.