छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। प्रदेश में रोजाना 15 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। वहीं रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों की कोरोना से मौत हो रही है। इसी बीच जगदलपुर के डेंगगुड़ापारा के रहने वाले 35 साल के युवक की आइसोलेशन सेंटर में कोरोना के नए स्ट्रेन से मौत के बाद हड़कंप मच गया है।
छत्तीसगढ़ में 18 + वालों का टीकाकरण स्थगित, जानिए क्या है वजह
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से लौटे इस युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसकी 4 मई की तड़के मौत हो गई। युवक की मौत के बाद जब उसकी जांच की गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। हेल्थ अफसरों की चिंता का सबब यह नहीं था कि मृतक कोविड पॉजिटिव है बल्कि उसमें पाए गए आंध्र म्यूटेंट ने सभी को झकझोर दिया। लोहंडीगुड़ा बीएमओ (BMO)ने फोन पर स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है।
वर्तमान वायरस से 15 गुना ज्यादा खतरनाक
कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते लोग पहले से ही परेशान हैं। अब कोविड की दूसरी लहर के बीच आंध्र म्यूटेंट का नया स्ट्रेन मिलने से दहशत फैल गई है। इस वायरस को लेकर दावा किया जा रहा है कि मौजूदा स्ट्रेन के मुकाबले नया वेरिएंट 15 गुना ज्यादा खतरनाक है। इस नए स्ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत तीन-चार दिन के अंदर ही हो जाती है।
अलर्ट पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि आंध्र स्ट्रेन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में काफी तेजी से फैल रहा है। इसका असर अब बस्तर तक पहुंच चुका है। इस बात को लेकर पूरा बस्तर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।
3 से 4 दिन में हो जाती है मौत
विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीज 3 से 4 दिनों में ही हाइपोक्सिया या डिस्पनिया के शिकार हो जाते हैं। इस स्थिति में सांसें मरीज के फेफड़ों तक पहुंचनी बंद हो जाती हैं। सही समय पर इलाज और ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिलने पर मरीज की मौत हो जाती है।
कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार
वहीं कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने राजस्व अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बॉर्डर सील होने के दावों के बावजूद हैदराबाद से यह युवक संक्रमित होने के बावजूद बस्तर तक कैसे पहुंच गया। इस बात को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बस्तर में कोरोना की न्यू स्ट्रेन की दस्तक
गौरतलब है कि बस्तर में तेलंगाना और ओडिशा से प्रवेश के लिए जो रास्ते हैं, वहां चेक पोस्ट लगाकर हर आने-जाने वालों की जांच के दावे किए जा रहे थे। संभाग के कमिश्नर, रेंज आईजी, सभी कलेक्टर और एसपी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सभी बॉर्डर सील करने के साथ ही चौकसी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके कोरोना की न्यू स्ट्रेन बस्तर में दस्तक दे चुकी है।