Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : जितनी सीटें, उतने यात्रियों के साथ 5 स्पेशल लोकल ट्रेन शुरू


रायपुर . रेलवे प्रशासन ने स्पेशल लोकल ट्रेने (Local trains starts in Chhattisgarh) चलाने की तैयारी कर ली है। पहले दिन शुक्रवार से 5 पैसेंजर ट्रेन दौडऩे लगेंगी। लेकिन किराया पहले जितना होगा या फिर यात्रियों को अधिक देना होगा, रेलवे देर रात तक साफ नही किया। अब यात्रियों को टिकट दर के बारे में सुबह छह बजे जनरल काउंटर पर पता चल सकेगा। रेल अफसरों के अनुसार पहले दिन बिलासपुर से रायपुर, रायपुर से बिलासपुर , रायपुर से दुर्ग, दुर्ग से रायपुर औऱ रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन चलाना घोषित किया है। इसके साथ ही 13, 14 ओर 15 फरवरी से रोजाना 12 स्पेशल लोकल ट्रेन दौंड़ेंगी।





रेल प्रबंधन ने स्टेशनों के टिकट काउंटरो में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्टेशनों में मार्र्किंग करवा दी है। प्रबंधन ने फिलहाल के लिए टिकट वेडिंग मशीन से टिकट की सुविधा शुरू नहीं की है। रेल प्रबंधन नें लोकल ट्रेनों की सीट की संख्या के मुताबिक ही टिकट जारी करने की बात कही है। पैसेंजर ट्रेनों में निर्धारित सीट क्षमता से अधिक टिकट नहीं दी जाएगी। छोटे स्टेशन के यात्रियों को लोकल ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। अब तक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं थी, लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होनें से यात्रियों को बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा था। रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते हैं। ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी महंगी पड़ रही थी। अब फिर लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। बता दें कि इससे पहले कोरोना काल में रेलवे ने रायपुर से कोरबा और रायपुर से केवटी के लिए टे्रनें चलाई थीं लेकिन वह थोड़े दिन बाद बंद कर दी गई थी।





ट्रेनों में रहेंगे सुरक्षाकर्मी





बता दें कि कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का आदेश दिया है। इसके अलावा टीटीई भी सिर्फ टिकट देखेंगे उसे हाथ में लेकर मार्र्किंग नहीं करेंगे।





ये ट्रेनें शुरू हुई (Local trains starts in Chhattisgarh)





58261- बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर सुबह 6.55 पर रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। सुबह 9.45 पर रायपुर पहुंचेगी।
58262 रायपुर- बिलासपुर - पैसेंजर शाम 7.20 पर रायपुर से चलकर रात 10.22 पर बिलासपुर पहुंचेगी।





08717 - रायपुर - मेमू पैसेंजर स्पेशल शाम 6.25 पर चलेगी और दुर्ग शाम 7.20 पर पहुंचेगी।
08708 दुर्ग-रायपुर पैसेंजर शाम 5 बजे दुर्ग से चलेगी और रायपुर शाम 6.50 बजे पहुंचेगी।





08703 - रायपुर- दुर्ग- सुबह 7.30 पर रायपुर से चलेगी और 8.45 पर दुर्ग पहुंचेगी।
08704 दुर्ग- रायपुर- सुबह 9.15 पर दुर्ग से चलेगी और 10.15 पर रायपुर पहुंचेगी।





08727 - बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर शाम 6.40 पर बिलासपुर से चलेगी। रात 8.55 पर रायपुर पहुंचेगी।
08728 रायपुर- बिलासपुर पैसेंजर सुबह 7.05 पर रायपुर से चलकर सुबह 9.15 पर बिलासपुर पहुंचेगी।





68705 - रायपुर - डोंगरगढ़ सुबह 8.30 में रायपुर से चलकर 10.45 में डोंगरगढ़ पहुंचेगी।





68706 डोंगरगढ़ - बिलासपुर - पैसेंजर शाम सुबह 11.40 में डोंगरगढ़ से चलकर शाम 3 बजे रायपुर और शाम 5.45 पर बिलासपुर पहुंचेगी।





68709 - रायपुर - डोंगरगढ़ पैसेंजर शाम 5.20 में रायपुर से चलकर रात 7.50 पर डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
68710 डोंगरगढ़ - रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुबह 5.50 में डोंगरगढ़ से चलकर 8.20 पर रायपुर पहुंचेगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.