Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, CM बघेल करेंगे शुभारंभ


सड़क सुरक्षा (road safety) के महत्व के विषय में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कुल 15 मैच होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे।





पढ़ें:- रायपुर : CM बघेल ने दी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सहमति, सचिन तेंदूलकर सहित कई क्रिकेटर लेंगे हिस्सा





परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) ने बुधवार को विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में कार्यकारणी समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री अकबर ने प्रवेश द्वार, बेरिकेट, पार्किंग, पानी, सेक्टरवार रूट निर्धारण, विद्युत कनेक्शन, फ्लड लाइट, जनरेटर, एयर कंडिशन सहित सभी आवश्यक तैयारियां 5 मार्च से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।





टूर्नामेंट का आयोजन





बैठक में सचिव परिवहन कमलप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट आयोजन में भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके तहत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाएगा। खिलाड़ियों को लाने के लिए बसों और उनके ठहरने के लिए उत्तम प्रबंध किए जा रहे हैं।





500 से 10 हजार रूपए तक टिकटों की कीमत





क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान संचार व्यवस्था के लिए अस्थाई मोबाइल टावर भी लगाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि टूर्नामेंट में टिकटों की कीमत अलग-अलग श्रेणियों में 500 से 10 हजार रूपए रखी गई है। इनमें सामान्य टिकट 500, 700, 1100, 1500 रूपए और गोल्डन 6000, प्लेटिनम-सिलवर 8000 और बॉक्स 10 हजार रूपए निर्धारित की गई है।





पढ़ें:- नवा रायपुर में वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में आ सकेंगे 50 फीसदी दर्शक





बैठक में अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संचालक खेल श्वेता सिन्हा, कलेक्टर एस.भारतीदासन, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, आयुक्त एनआरडीए अय्याज तम्बोली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, आयुक्त नगर निगम सौरभ कुमार, मुख्य अभियंता लोक निर्माण ज्ञानेश्वर कश्यप सहित विद्युत वितरण कम्पनी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और क्रिकेट लीग मैनेजमेंट ग्रुप मुंबई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.