रायपुर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने रविवार को प्रदेशभर में निधि समर्पण महाअभियान चला। सुबह 8 बजे से ही 30 हजार टोलियों ने घरों-घर दस्तक देनी शुरू कर दी। दोपहर होते-होते स्थिति यह बन गई कि महासमुंद, राजनांदगांव समेत कई जिलों में कूपन ही कम पड़ गए। अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण क्षेत्र समिति को इसकी सूचना दी गई। राज्य समिति ने 14 लाख अतिरिक्त कूपन की मांग की है, ताकि जो परिवार छूट गए हैं, उन तक पहुंचा जा सके।
प्रांत निधि प्रमुख एवं सीए धवल शाह ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे तक तकरीबन 8.50 करोड़ रुपए (पूर्व के 5.50 करोड़ छोड़कर) समर्पण निधि प्राप्त हुई थी। पूरी राशि की जानकारी सोमवार शाम तक प्राप्त होगी, जब सभी जिला समितियां राशि बैंकों में जमा करवा देंगी। रायपुर में इस अभियान के तहत टोलियां ने लोगों से संपर्क किया। कई जगहों पर टोलियों को घूमते देख लोग खुद इन तक पहुंचे और समर्पण निधि दी।
इस दौरान कई परिवार ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि अपने घर के सभी सदस्यों के नाम से कूपन कटवाए। कूपन कम पडऩे की यह भी एक वजह रही। विधायक, पार्षद, नेता इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति (Shri Ram Mandir)छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश महामंत्री विभूति भूषण पांडेय ने बताया कि यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
अनुपस्थित उम्मीदवार को PSC से साक्षात्कार का बुलावा, अभ्यर्थियों ने जांच की मांग की !
10 और 100 रुपए के सर्वाधिक कूपन कटे
जानकारी के मुताबिक 10 और 100 रुपए के सर्वाधिक कूपन कटे। जिस भी घर में समितियों के सदस्य पहुंचे, हर परिवार ने इन्हें सहयोग दिया। सैंकड़ों लोगों ने 1 लाख रुपए से भी अधिक का सहयोग दिया।
------------------------------------------------------
पूर्व सीएम ने दिए 1.11 लाख रुपए
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी इस अभियान के तहत 1.11 लाख रुपए समर्पण निधि के तौर पर दिए। इस दौरान समिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पुर्णेंदु सक्सेना,डॉ. राजेंद्र दुबे, ऋषि मिश्रा घनश्याम चौधरी, धवल शाम मौजूद रहे।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस महाभियान को लेकर रविवार को प्रचार किया। वे भी टोलियों के साथ घर पहुंचे। इस दौरान कालीबाड़ी में अब्दुल अजीज रजा ने बतौर समर्पण निधि 100 रुपए बृजमोहन अग्रवाल को दिए। उन्हें अब्दुल को 100 रुपए का कूपन दिया। समिति की तरफ से कहा गया है कि इस अभियान में सभी जाति-धर्म के लोग स्वेच्छा से सहयोग दे रहे हैं।