Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Horoscope 1 February 2021- फरवरी की शुरुआत के साथ चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए नया महीना कैसा होगा आपके लिए


राशियों का भविष्य एवं कार्य योजना परामर्श (Horoscope 1 February 2021)





हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। आज (Horoscope 1 February 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है।





मेष राशि (Aries)





प्राथमिकता के आधार पर कार्य करिए. सफलता की संभावना प्रबल हैं. यह समय आपके लिए आपके प्रयासों एवं उपकार की. प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है. आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे. नए मित्र भी बनाएँगे. मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.





वृष राशि (Taurus)





आपको अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. अनिद्रा की स्थिति एवं कार्य की चिंता भी हो सकती है. मानसिक रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं. अकर्मण्यता या आलस्य भी आप पर हावी हो सकता है. धार्मिक अथवा दान , पुण्य कार्य मे सफलता मिल सकती है. जनसम्पर्क से जुड़े वर्ग राजनेता,सामाजिक कल्याण,अभिकर्ता आदि  को यश,सफलता एवं व्यस्तता की स्थितियाँ मिलने की संभावना है.





मिथुन राशि ( Gemini)





यह मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित नकारात्मक परिणामों का सूचक है. परिवार के किसी सदस्य अथवा सम्बन्धी के स्वास्थ्य पर व्यय या व्यस्तता का कारण बन सकता है. मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के व्यवहार के प्रति असंतुष्ट,अप्रसन्न या सशंकित रह सकते हैं. आप विवाद,विषाद, चिंता ,तनाव व मानसिक संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें. आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है.





कर्क राशि (Cancer)





यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा. आपको लेनदारी या उधर दी गयी धनराशि भी प्राप्त हो सकती है. व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है. परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप होगा. पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं. विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है. इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे. व्यापार के लिए लाभदायक विशेष  रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है.





सिंह राशि (Leo)





यात्रा एवं खर्च के अनायास योग बनेंगे. कार्य परिश्रम से ही पूर्ण होंगे. कार्यालय में कार्य की अधिकता रहेगी. कठिनाइयां बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य बाधा संभव है. राजनीति के क्षेत्र में कष्ट होगा. सामान्य तौर पर लोगों का व्यवहार सहयोगी या मित्रता पूर्ण नहीं रहेगा.





कन्या राशि (Virgo)





आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है. जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा. भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं. आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है. पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति होगी |कार्य में उन्नति भी हो सकती है. अच्छे समाचार मिलेंगे. मान सम्मान एवं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यों की प्रगति से संतोष मिलेगा. परिवार एवं परिचितों से सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. व्यापारिक लाभ होगा. यश प्रताप बढ़ेंगे.





तुला राशि (Libra)





विशेष रुप से धन की हानि ,व्यय या विनियोजन के योग है. अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें. आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें. इन दिनों आप कोई परामर्श,बीच वचाव या विवाद में भी न पड़ें. व्यर्थ में झगड़े की संभावना है. असावधानी अहम को  ठेस पहुँचा सकती है. कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं. आप अविचलित रहें ,क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी.





वृश्चिक राशि (Scorpio)





प्रयासों में सफलता दर्शा रही है. आपकी ख्याति एवं यश, प्रतिष्ठा वृद्धि का समय हैं. यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है. बकाया राशि की प्राप्ति योग हैं. व्यवसाय मे धन /लाभ के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. प्रयास के परिणाम अपेक्षा के अनुकूल ही रहेंगे. आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं.  





धनु राशि (Sagittarius)





प्रयासों में सफलता दर्शा रही है. आपकी  ख्याति एवं यश,प्रतिष्ठा वृद्धि का समय हैं. यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है. बकाया राशि की प्राप्ति योग हैं. व्यवसाय मे धन लाभ के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. प्रयास के परिणाम अपेक्षा के अनुकूल ही रहेंगे. आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं.





सरकार और किसानों के बीच 2 फरवरी को होगी अगली वार्ता, गतिरोध को खत्म करने की रहेगी कोशिश





मकर राशि (Capricon)





अच्छे लोगों से परिचय होगा कार्यों में सफलता मिलेगी. पद प्रतिष्ठा के अच्छे अवसर हैं. विद्या के क्षेत्र में यश पड़ेगा सफलता मिलेगी. राजनीति में गौरव तथा यश बढ़ेगा मित्र वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. शासन या राज्य मैं आपके कार्य प्रगति पर रहेंगे. सज्जन वर्ग से विशेष सहयोग मिलेगा व्यापार में प्रगति होगी. समय का भरपूर उपयोग करने का सुझाव दिया जाता है.





कुंभ राशि (Aquarius)





आपके कार्यों की सफलता संदिग्ध है. विरोध,मतभेद,विवाद की स्थिति बन सकती है. राजनीति में छल की संभावना है. विश्वास के परिणाम प्रतिकूल होंगे. दांपत्य साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आवश्यक खर्चों में वृद्धि होगी. शारीरिक एवं मानसिक कष्ट की स्थिति से बचने के लिए किसी भी कार्य को करने में शीघ्रता नहीं बरतें. बाजार के काम, परामर्श देना ,यात्रा, नए कार्य प्रारंभ करना उचित नही होगा.





मीन राशि (Pisces)





सकारात्मक परिस्थितियों का दिन है. यह समय सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है. आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है. अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है. आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी. प्रेम संबंध सुख या नए मित्र हेतु यह दिन अनुकूल है. दाम्पत्य जीवन में सुख समन्वय रहेगा. आपको आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे. संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.