Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Ram Mandir. Show all posts
Showing posts with label Ram Mandir. Show all posts

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा राम मंदिर? ISRO ने की शेयर सैटेलाइट से ली गई तस्वीर

No comments Document Thumbnail

 Ram Mandir : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्सव का माहौल हो गया है. हर स्तर पर समारोह के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. लेकिन इसी बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने अंतरिक्ष से ली गई राम मंदिर की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. ये तस्वीर सामने आने के बाद से ही वायरल हो रही है. इसरो ने अपने सैटेलाइट के माध्यम से ये तस्वीर ली है.


इसरो द्वारा भारतीय रिमोट सेंसिंग सीरिज के सैटेलाइन के जरिए ली गई है. इस तस्वीर में 2.7 एकड़ में फैले राम जन्मभूमि ट्रस्ट क्षेत्र में बने मंदिर को देखा जा सकता है. इसरो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये तस्वीर पिछले साल 16 दिसंबरो को ली गई थी. हालांकि इसरो कहना है कि उस वक्त अयोध्या में घना कोहरा था इस वजह से साफ तस्वीर लेने में मुश्किलें हो रही थीं. सैटेलाइन द्वारा ली गई तस्वीर में दशरथ महल और सरयू नदी भी नजर आ रही है.

हालांकि जानकारों की मानें तो भारत के पास अभी अंतरिक्ष में 50 से ज्यादा उपग्रह हैं. लेकिन उनमें से ज्यादा का रिजॉल्यूशन एक मीटर से काफी कम है. इसरो द्वारा ली गई तस्वीरें हैदराबाद में स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने प्रोसेस्ड किया है. हालांकि ये पहले मौका नहीं है जब इसरो ने राम मंदिर की तस्वीर ली है. इससे पहले भी कई बार निर्माण के दौरान इसरो ने तस्वीर साझा की थी. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

सैटेलाइन से ली गई तस्वीरों में नव विकसित अयोध्या धाम जंक्शन भी नजर आ रहा है. तस्वीरों में राम मंदिर, सरयू नदी और अयोध्या जंक्शन के अलावा कई और इलाके नजर आ रहे हैं. बता दें कि अब 22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा. इसके लिए करीब छह हजार लोगों को निमंत्रण दिया गया है. जबकि चार हजार साधू- संतों को भी न्योता गया है.

राम मंदिर निर्माण : 36 लाख कूपन पड़े कम , 30 हजार टोलियां घर-घर दिए दस्तक

No comments Document Thumbnail

रायपुर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने रविवार को प्रदेशभर में निधि समर्पण महाअभियान चला। सुबह 8 बजे से ही 30 हजार टोलियों ने घरों-घर दस्तक देनी शुरू कर दी। दोपहर होते-होते स्थिति यह बन गई कि महासमुंद, राजनांदगांव समेत कई जिलों में कूपन ही कम पड़ गए। अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण क्षेत्र समिति को इसकी सूचना दी गई। राज्य समिति ने 14 लाख अतिरिक्त कूपन की मांग की है, ताकि जो परिवार छूट गए हैं, उन तक पहुंचा जा सके।





प्रांत निधि प्रमुख एवं सीए धवल शाह ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे तक तकरीबन 8.50 करोड़ रुपए (पूर्व के 5.50 करोड़ छोड़कर) समर्पण निधि प्राप्त हुई थी। पूरी राशि की जानकारी सोमवार शाम तक प्राप्त होगी, जब सभी जिला समितियां राशि बैंकों में जमा करवा देंगी। रायपुर में इस अभियान के तहत टोलियां ने लोगों से संपर्क किया। कई जगहों पर टोलियों को घूमते देख लोग खुद इन तक पहुंचे और समर्पण निधि दी।






https://twitter.com/brijmohan_ag/status/1355887103012261890




इस दौरान कई परिवार ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि अपने घर के सभी सदस्यों के नाम से कूपन कटवाए। कूपन कम पडऩे की यह भी एक वजह रही। विधायक, पार्षद, नेता इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति (Shri Ram Mandir)छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश महामंत्री विभूति भूषण पांडेय ने बताया कि यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।





अनुपस्थित उम्मीदवार को PSC से साक्षात्कार का बुलावा, अभ्यर्थियों ने जांच की मांग की !





10 और 100 रुपए के सर्वाधिक कूपन कटे
जानकारी के मुताबिक 10 और 100 रुपए के सर्वाधिक कूपन कटे। जिस भी घर में समितियों के सदस्य पहुंचे, हर परिवार ने इन्हें सहयोग दिया। सैंकड़ों लोगों ने 1 लाख रुपए से भी अधिक का सहयोग दिया।






https://twitter.com/drramansingh/status/1355810178835181571




------------------------------------------------------
पूर्व सीएम ने दिए 1.11 लाख रुपए
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी इस अभियान के तहत 1.11 लाख रुपए समर्पण निधि के तौर पर दिए। इस दौरान समिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पुर्णेंदु सक्सेना,डॉ. राजेंद्र दुबे, ऋषि मिश्रा घनश्याम चौधरी, धवल शाम मौजूद रहे।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस महाभियान को लेकर रविवार को प्रचार किया। वे भी टोलियों के साथ घर पहुंचे। इस दौरान कालीबाड़ी में अब्दुल अजीज रजा ने बतौर समर्पण निधि 100 रुपए बृजमोहन अग्रवाल को दिए। उन्हें अब्दुल को 100 रुपए का कूपन दिया। समिति की तरफ से कहा गया है कि इस अभियान में सभी जाति-धर्म के लोग स्वेच्छा से सहयोग दे रहे हैं।


Ram van gaman path yatra : महासमुंद में उमड़ा आस्था का सैलाब

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा (Ram van gaman path yatra) में आस्था का सैलाब उमड़ा। बाईक रैली आज पूर्वान्ह महासमुंद जिले के सीमावर्ती ग्राम मुड़ियाडीह (औराई) पहुंची। जहां भव्य स्वागत किया गया। जिले में यह रैली सीतामढ़ी हरचौका जिला कोरिया से प्रारंभ होकर लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बलौदाबाजार होते हुए पहुँची। छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रथ यात्रा के आगे-आगे 100 बाईकर्स चल रहे थे। इन बाईकर्स में दिव्यांग युवाओं ने भी अपनी पेट्रोल चलित दुपहिया वाहन लेकर शामिल हुए। उनका उत्साह देखने लायक था। सभी बाईकर्स का सिरपुर स्थित लक्ष्मण मंदिर प्रांगण में फोटोशूट किया गया। इस दौरान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं विधायक बसना देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल भी विशेष रूप से मौजूद थे।






जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत






बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पूर्ण श्रद्धा के साथ गाॅव की मिट्टी रामवन के लिए सौंपी गई। जिले की सीमा पर रथ यात्रा आगमन पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।





राम वन के लिए सौंपी मिट्टी






स्वागत के बाद रथ यात्रा जिले से 51 किलोमीटर का रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गाँव से गुजरते हुए रायपुर जिले की सीमा में प्रवेश की। रथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले गाँवों में पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया गया। और अपने गाँव की मिट्टी रायपुर जिले के चंदखुरी में बन रहे राम वन के लिए पूरी श्रद्धा के साथ सौंपी।









जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल सहित जन प्रतिनिधियों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की। बाद में हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली को प्रातः 11ः20 बजे रवाना किया गया। करीब 01ः45 बजे रथ यात्रा को रायपुर जिले के निसदा मोड़ पर सौंपा गया।
रथ यात्रा के आगमन और स्वागत में ग्रामीण मण्डली द्वारा रामायण पाठ किया गया। महिलाओं ने रथ में सवार श्री राम की पूजा-अर्चना की।










रथयात्रा का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना






इस राम रथ यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भगवान श्रीराम जिस-जिस क्षेत्रों से गुजरे हैं उन पथों को चिन्हांकित कर राम वनगमन परिपथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना भी है। यह काम टूरिज्म सर्किट विकास योजना के तहत् किया जा रहा है। यह रथ यात्रा प्रदेश में 14 दिसम्बर से शुरू हुई और आज राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम चंदखुरी में समाप्त हो रही है। ग्राम चंदखुरी में रथ यात्रा की समाप्ति के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के साथ स्वयं उपस्थित हो रहे हैं।






मालूम हो कि यह यात्रा राम वनगमन पर्यटन परिपथ पर्यटन रथयात्रा (Ram van gaman path yatra) और विराट बाईक रैली छत्तीसगढ़ के उत्तर दिशा से कोरिया जिले के सीतामढ़ी, हरचौका और दक्षिण दिशा में जिला सुकमा के रामाराम से बाईक रैली और पर्यटन रथयात्रा सोमवार 14 दिसम्बर को शुरू हुई है। महासमुंद जिले में समाप्ति के अंतिम उत्तर दिशा कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचैका से शुरू हुई बाईक रैली और पर्यटन यात्रा बलौदाबाजार जिला होते हुए लगभग 700 किलोमीटर का सफर कर महासमुंद जिले की सीमा मुड़ियाडीह (औराई) पहुंची थी। जहां आमजन और प्रतिनिधि पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।









इन रास्तों से गुजरी रथयात्रा






स्वागत के बाद राम वन गमन परिपथ पर्यटन रथयात्रा यहां से जिले के 23 गाॅव ग्राम पंचायत चुहरी, अमलोई, मरौद, खमतराई और सिरपुर पहुंची।
सिरपुर से फुसेराडीह, अचानकपुर मोड़, छपोराडीह, जलकी, बांसकुड़ा मोड़, कुहरी मोड़, कोडार, मालीडीह, कौआझर आदि से होकर तुमगाॅव मोड़, अमावश मोड़, कांपा मोड़, बिरकोनी मंदिर परिसर रोड, घोड़ारी मुढ़ैना रोड आदि से गुजरते हुए जिले की सीमा निसदा मोड़ पर जिला रायपुर को सौंपी गई। रथ यात्रा के आगे स्वयं सेवी, एन.सी.सी, बाईकर्स के अलावा वन और शिक्षा विभाग के कर्मचारी सवार थे। चिन्हांकित स्थानों पर रामपाठ किया गया व गाॅव की मिट्टी भी साथ में रखी गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.