- ऑनलाइन ठग, दलालों से प्रभावित नहीं हो आवेदक
रायपुर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र स्वीकार किया जा रहा है।
ऐसे आवेदन पत्र कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नं. 01. तेलीबांधा, रायपुर में 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
मुख्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रायपुर ने बताया कि इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज एवं प्रस्तावित योजना के साथ जिला उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।