Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ किसानों का देशव्यापी चक्का जाम


कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशभर के कई हिस्सों में आज चक्का जाम किया. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया. इस दौरान किसानों ने सड़कों पर जाम लगाया तो कई जगह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. खास बात ये रही कि चक्का जाम के दौरान कोई किसान दिल्ली की तरफ नहीं आया. दिल्ली में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. किसान आंदोलन से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…






https://twitter.com/ANI/status/1357973988702490626




केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर में किसान सड़कों पर चक्का जाम किये थे . किसानों के चक्का जाम का असर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक देखने को मिला . यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के तमाम राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किसानों ने चक्का जाम किया जिससे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. कई सड़कों पर गाड़ियों की लंब कतारें देखने को मिली तो कई जगह पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा .






https://twitter.com/ANI/status/1357952111720361984




चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के अंदर और सीमाओं पर करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है ताकि 26 जनवरी जैसे हालात पैदा न हो सकें. हालांकि दिल्ली एनसीआर में किसानों ने चक्काजाम नहीं करने की बात की है.






https://twitter.com/ANI/status/1357943238808670208




वहीं हरियाणा के पलवल के पास अटोहन चौक पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों को जाम कर दिया. वहीं गुरुग्राम के कृष्ण चौक पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. बता दें कृष्ण चौक दिल्ली के नजफगढ़ और कापसहेड़ा बॉर्डर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.