Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के बनाए जा रहे ई-कार्ड


केंद्र सरकार (central government) के माध्यम से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana) योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना-2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को हर साल 05 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। इसी तरह राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (Dr. Khubchand Baghel swasthya yojana) का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड (Ration card) के आधार पर किया जा रहा है।





पुलिस विभाग में खुशियों का शुक्रवार, 50 परिवारों को मिली अनुकंपा नियुक्ति





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे (Health Officer Dr. N.K. Mandpe) ने बताया कि अन्त्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 05 लाख रूपए तक और शेष ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।





ई-कार्ड बने रहने से जल्द प्रदान किया जा सकेगा इलाज





पात्र परिवारों को इलाज की आवश्यकता (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana) होने के पूर्व ही योजनांतर्गत निःशुल्क ई-कार्ड प्रदान किया जा रहा है, जिससे हितग्राहियों को योजना में उनकी पात्रता की जानकारी प्राप्त होगी और इसके अलावा उन्हें वास्तविक इलाज की आवश्यकता होने पर या आपातकालीन इलाज की जरूरत होने की स्थिति में ई-कार्ड बने रहने से इलाज जल्द प्रदान किया जा सकेगा।





अगर आपके पास भी आ रहा WhatsApp का नोटिफिकेशन, तो पढ़ें ये खबर





ई-कार्ड (E-card) बनाने के लिए हितग्राही को अपने राशन कार्ड के साथ शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाना होगा। महासमुंद जिले में जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा, झलप, बिरकोनी, खट्टी, हाथीबाहरा, खम्हरिया, खल्लारी, मुनगासेर, तेन्दुकोना, कोमाखान, भुरकोनी, पिरदा, भिथीडीह, सांकरा, लम्बर, भंवरपुर, बडेसाजापाली, चनाट, बरोली, सिंघोडा, तोषगांव, बलौदा, पाटसेन्द्री में ई-कार्ड बनाकर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना ई-कार्ड अवश्य बनाएं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी और किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.