Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिना इस्तेमाल एंटीजन किट को किया आग के हवाले


  • बीजापुर: सीएचसी भोपालपटनम का मामला
  • कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश




बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में बिना उपयोग में लाई गईं कोरोना जांच किट(Corona Test Kit) को जलाने का मामला सामने आया है। मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने मामले में जांच के आदेश दिए। किट पूरी तरह से नहीं जल पाईं थीं। जिसके कारण इसका खुलासा हो सका।





बैलाडीला की डिपॉजिट-13 खदान का भविष्य तय करने भूपेश सरकार का पत्र





बीएमओ डॉ. अजय रामटेके का इस पूरे मामले में कहना है कि कोविड जांच की किट(Corona Test Kit) को बगैर इस्तेमाल के जलाने के मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। कोविड इंचार्ज डॉ. चंद्रशेखर ने एंटीजन किट को जलाने के सवाल पर उन्होंने स्टोर से किट जलाने का अंदेशा व्यक्त किया।





जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद दोषियों पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।
-रितेश अग्रवाल, कलेक्टर, बीजापुर





जरूरत के आधार पर कोविड इंचार्ज को सामग्री दे दी जाती है। हमारे पास इस समय 188 एंटीजन व 257 आरटीपीसीआर किट मौजूद है।
-असीम अधिकारी, स्टोर इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भोपालपटनम


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.