Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आज रायगढ़ और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज रायगढ़ और दुर्ग जिले के दौरे(CM Baghel Tour ) पर रहेंगे। CM बघेल आज रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.10 बजे रायगढ़ जिले की सारंगढ़ तहसील स्थित नंदेली गांव पहुंचेंगे, जहां वे अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला में शामिल होंगे।





यह भी पढ़ें:- इन राशियों को आज व्यापार में हो सकता है फायदा, जानिए क्या करने होंगे उपाय





CM बघेल नंदेली से 1.55 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.45 बजे दुर्ग जिले(CM Baghel Tour ) के चेटवा गांव पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4.40 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।





नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया आज होंगे इन कार्यक्रमों में शामिल(CM Baghel Tour )





नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया (Minister Shivkumar Dahria) भी आज आरंग विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक मंत्री डहरिया (Minister Shivkumar Dahria) आज सुबर 10.30 बजे अपने निवास रायपुर से सेमरिया गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सेमरिया में सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कबीर पंथी साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां से वे कोसरंगी के लिए प्रस्थान करेंगे।





यह भी पढ़ें:- अच्छी खबर – सिर्फ 859 रु. में आप कर सकते हैं फ्लाइट में सफर, ऐसे करें टिकट बुक





वहीं दोपहर 1.15 से 3 बजे तक कोसरंगी गांव में कबड्डी और चौसर प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक समोदा गांव में निषाद समाज सिरपुर क्षेत्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन और गुहा निषादराज जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे समोदा गांव से वापस रायपुर लौटेंगे।





उद्योग मंत्री लखमा बूढ़ादेव महोत्सव में होंगे शामिल





वाणिज्य एवं उद्योग और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के भोथा गांव में आयोजित श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मंत्री लखमा राजधानी रायपुर से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर 1:30 बजे बागबाहरा पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर 3:00 बजे बागबाहरा विकासखंड के भोथा गांव पहुंचकर श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे शाम को 5:00 बजे रायपुर वापस लौट आएंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.