Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

PM मोदी : अगले कुछ हफ्तों में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

Document Thumbnail

नई दिल्ली : देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर हर दिन बढ़ रहा है, कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मौजूदा कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ ही हफ्तों में कोविड की वैक्सीन (Corona vaccine date)आ जाएगी ।





यह भी पढ़ें : –रेपो रेट में RBI ने नहीं किया कोई बदलाव, GDP -7.5 का अनुमान





लोकसभा और राज्यसभा के सभी दलों के सदन के नेताओं को ऑनलाइन हो रही इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे के करीब शुरू हुई।





सर्वदलीय बैठक में इन लोगों ने लिया भाग





सूत्रों ने बताया कि ऐसे पांच या पांच से ज्यादा सांसदों वाले प्रमुख राजनीतिक दलों के कम से कम 12 नेता बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुदीप बंधोपाध्याय, राकांपा से शरद पवार, टीआरएस से एन एन राव, शिवसेना से विनायक राउत बैठक को संबोधित करेंगे।





सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विपक्षी दलों के नेता सरकार से कोविड-19 (Corona vaccine date) के टीके की संभावित उपलब्ध्ता और उसके वितरण की योजना के बारे में प्रश्न कर सकते हैं। महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार की ओर से आयोजित यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है।





केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ,स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन इस बैठक में मौजूद हैं। इनके अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आदि अन्य मंत्री भी इसमें शामिल हैं .





राजधानी में एक दिन में 229 नए माामले





वहीं पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ प्रदेश में  कुल 1555 नए कोरोना (Coronavirus) मरीजों की पहचान की गई है , जिसमें जिला रायपुर से सर्वाधिक 229 मरीज, दुर्ग से 117, राजनांदगांव से 101, बालोद से 76, बेमेतरा से 46, कबीरधाम से 12, धमतरी से 48, बलौदा बाजार से 68, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 19, बिलासपुर से 109, रायगढ़ से 112, कोरबा से 112, जांजगीर-चांपा से 79, मुंगेली से 19, जीपीएम से 7, सरगुजा से 46, कोरिया से 40, सूरजपुर से 65, बलरामपुर से 24, जशपुर से 36, बस्तर से 21, कोंडागांव से 43, दंतेवाड़ा से 22, सुकमा से 5, कांकेर से 41, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 6, अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल है. आज प्रदेश में कुल 1773 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है. राज्य में आज कुल 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.