Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Bollywood : प्रियंका ने फिर कहा निक को लव यू और फोटो पोस्ट की

Document Thumbnail

मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की दूसरी वर्षगांठ पर (Nic Priyanka second anniversary), उन्होंने अपनी शादी से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका और निक साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. को इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने अपने दोनों विवाह समारोहों के पांच नई तस्वीरें शेयर की है. ये आयोजन धार्मिक परंपराओं के अनुसार आयोजित की गई थीं। उसने अपने कैप्शन (Priyanka shared post on 2nd anniversary) में लिखा, “दो साल पूरे… हमेशा के लिए” इसके अलावा उन्होंने एक दिल का इमोजी भी जोड़ा है.





यह भी पढ़ें : –PM मोदी : अगले कुछ हफ्तों में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन





प्रियंका द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में कपल को एक-दूसरे को पकड़े हुए देखा जा सकता है, दूसरे तस्वीर में उनके हाथों का क्लोज-अप है, तीसरी फोटो में प्रियंका को अपने लाल लहंगे के घूंघट के पीछे से आगे की ओर दिखाया गया था, चौथी फोटो में उनके द्वारा ‘मंडप’ की ओर जाते हुए दिखाया जा रहा है, और अंतिम तस्वीर में वरमाला समारोह के दौरान एक बड़ी भीड़ देखी जा सकती है.





यह भी पढ़ें : –बिजली बिल हॉफ योजना ने रौशन कर दी लाखों जिंदगियां





शादी के 2 साल पूरे होने की बधाई





निक जोनस ने शादी के दौरान की दो तस्वीरें (Priyanka shared post on 2nd anniversary) शेयर करते हुए कहा- सबसे शानदार, खूबसूरत और इन्सपाइरिंग शख्स के साथ शादी के दो साल पूरे हुए. सालगिरह मुबारक हो प्रियंका. आई लव यू. वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने भी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए निक को बधाई दी. प्रियंका द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटो में वे निक के साथ सड़क किनारे चलती नजर आ रही हैं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है. प्रियंका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- शादी के 2 साल पूरे होने की बधाई. हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया. आप मेरी ताकत हैं, कमजोरी हैं और सबकुछ हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.