सरगुजा: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को सरगुजा जिले के दरिमा, करजी और कर्रा धान उपार्जन केंद्रों (Amarjeet bhagat visit Paddy purchase center)का निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा धान खरीदी केंद्रों के लिए निर्धारित 34 चेक पॉइंट का मिलान किसानों के सामने कराया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित बिंदुओं के मुताबिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में कोई असुविधा नही होनी चाहिए।
मंत्री ने की किसानों ने बातचीत
मंत्री भगत ने समिति प्रबंधकों से समिति में पंजीकृत किसानों की संख्या, कुल रकबा, नमी मापक यंत्र, कम्प्यूटर सिस्टम की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी । इस दौरान किसानों ने मंत्री को धान बेचने में किसी तरह की समस्या नहीं होना बताया।
यह भी पढ़ें : – छत्तीसगढ़ में बढ़ी एमएसपी पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या, इस साल 98 प्रतिशत से पार पहुंचने की उम्मीद
मंत्री ने किसानों से खरीदे गए धान के थप्पी का भी निरीक्षण किया। साथ ही शुरू से ही व्यवस्थित तरीके से चबूतरे में रखने और बारदानों की स्टैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों से बारदाने का संग्रहण तेजी से करें।
मंत्री भगत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री भगत ने निरीक्षण (Amarjeet bhagat visit Paddy purchase center) के दौरान कहा कि नए बारदाने की कमी की समस्या जल्द दूर की जाएगी. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : – छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में पहले नम्बर पर : राज्य में अब 31 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो चुकी हैं। राज्य में इस साल धान बेचने के लिए 21 लाख 29 हजार 764 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनके द्वारा बोये गए धान का रकबा 27 लाख 59 हजार 385 हेक्टेयर से भी ज्यादा है, जिसके बाद यह आकड़ा इस बार 98 प्रतिशत से भी पार पहुंचने की उम्मीद है।