Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Crime : पति-पत्नी में विवाद के कारण 8 साल के बच्चे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


देश में क्राइम लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते जा रहे है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, लूटपाट, रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है, जहां पति- पत्नी के विवाद के कारण पिता ने अपने ही 8 साल के मासूम बेटे की गला दबा कर हत्या (8-year-old child murdered due to dispute between husband and wife) कर दी।





Crime: ब्लेड से युवक की गर्दन पर किया 9 बार वार , मौके पर ही मौत





वहीं 8 साल के मासूम को मरने वाले आरोपी के पिता ने अपनी बहू पर इस हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि उसने अवैध संबंध के कारण अपने ही बेटे को मार डाला।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





8 महीने से मायके में रह रही थी आरोपी की पत्नी





मामला हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र (Case of Rath Kotwali area of ​​Hamirpur district) का है, जहां शुक्रवार रात गलिहा गांव में मां और पिता के अवैध संबंधों का शिकार एक मासूम बच्‍चे को बनना पड़ा। पति-पत्नी में विवाद के कारण आठ साल के मासूम की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्‍नी 8 महीने से अपने मायके में रह रही थी।





Crime: कुत्तों के लिए खाना बनाने से मना करने पर भाई ने गोली मारकर की बहन की हत्या





पुलिस ने बताया कि सुरेश नाम का शख्स महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र का रहने वाला है।उसकी शादी गलिहा में हुई थी, लेकिन अवैध संबंधों का आरोप लगते हुए पत्नी बीते 8 महीने से बेटे के साथ मायके में रह रही थी।शुक्रवार को पति सुरेश भी गलिहा पहुंचा और उसने अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी।





मृतक बच्चे के दादा ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप





वहीं मृतक के दादा ने इस हत्या का आरोप अपनी बहू पर थोपते हुए अवैध संबंधों की बात कही है।इस बारे में हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह (Hamirpur SP Narendra Kumar Singh) ने बताया कि 8 साल के रोहित राजपूत की किसने और क्यों हत्‍या की, इसकी जांच में फिलहाल पुलिस लगी हुई है।आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।वहीं रोहित के दादा द्वारा अपनी बहू पर अवैध संबंधों का आरोप लगाने से मामला उलझता दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस के मुताबिक यह हत्या पिता ने ही की है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.