नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में योग्यताधारी (Qualified) और स्नातक (graduate) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए कई पदों पर वैकेंसी (SAIL BSP Job vacancy 2020) निकली है।

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (Steel Authority of India Limited Bhilai) द्वारा भिलाई स्टील प्लांट Bhilai Steel Plant के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रिक्त विभिन्न पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है। भिलाई स्टील प्लांट की इस भर्ती के तहत एमबीबीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ ही 12वीं और बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक पात्रता और आयु सीमा रखी गई है।
cg government job alert: अगर आप भी पाना चाहते है सरकारी नौकरी, तो इन पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई
भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ भर्ती 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो Steel Authority of India Limited द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी SAIL Bhilai Online Application Form प्रस्तुत कर सकते हैं। SAIL Bhilai Recruitment से जुड़ी विभागीय विज्ञापन , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , अंतिम तिथि और अन्य जानकारी भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिशल वेबसाइड पर जाकर देख सकते हैं।
पद का नाम और रिक्त पदों की संख्या –
- मेडिकल स्पेशलिस्ट Medical Specialist – 19 पद
- मेडिकल ऑफिसर Medical Officer – 11 पद
- मेडिकल टेक्नोलॉजीस्ट (प्रशिक्षु) लैब Jr. Medical Technologist (Trainee)-Lab – 07 पद
- कुल रिक्त पदों की संख्या – 37 पद
शैक्षणिक योग्यता
- Medical Specialist – MBBS with PG
- Medical Officer – MBBS from a university
सरगुजा में खुला सौगातों का पिटारा, दरिमा एयरपोर्ट से शुरु होगी हवाई सेवा
Bhilai Medical Specialist Jobs | |
Department | भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड भिलाई |
Post Name | चिकित्सा विशेषज्ञ |
Total Post | 19 पद |
Experience | फ्रेशर और अनुभवी |
Education | MD / मेडिकल डिग्री |
Starting Date | 14/12/2020 |
Close Date | 04/01/2021 |
Crime : पति-पत्नी में विवाद के कारण 8 साल के बच्चे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Bhilai Medical Officer Vacancy | |
Department | भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड भिलाई |
Post Name | चिकित्सा अधिकारी |
Total Post | 11 पद |
Experience | फ्रेशर और अनुभवी |
Education | MBBS / मेडिकल डिग्री |
Starting Date | 14/12/2020 |
Close Date | 04/01/2021 |
सैनिटाइजर का ज्यादा यूज कर सकता है आपको बीमार , ये हैं साइड इफेक्ट
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (How To Apply SAIL Bhilai Recruitment)
भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड भिलाई भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.sailcareers.com पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा। आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लें। इसके बाद ही नीचे दिए गए निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले Bhilai Steel Plant Online Form लिंक को क्लिक करें। |
लिंक को क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर Bhilai Steel Plant Jobs 2021 को क्लिक करें। |
Bhilai Steel Plant Jobs 2021 को क्लिक करने के बाद अपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन हो जाएगा |
Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें। |
संपूर्ण जानकारी डालने के बाद आपको डॉक्यूमेंट और भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। |
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। |
सबमिट बटन को क्लिक करने के बाद Application Form सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा। |
Application Form सबमिट करने के बाद उसका Print आउंट निकाया ले या फिर Pdf File Save कर लें। |
इस तरह होगी चयन प्रक्रिया
Bhilai Steel Plant Recruitment 2021 के लिए प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
- लिखित परीक्षा / इंटरव्यू
- मेडिकल टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन