Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh News : फौजियों के जीवन शैली से मिलती है प्रेरणा : आलोक बघेल


रायपुर : राजधानी से 40 किमी दूर खरोरा के पास ग्राम मांठ के आई टी बी पी में आज फ़ीट इंडिया मूवमेंट के तहत खरोरा क्रिकेट स्टार इलेवन vs आई.टी.बी.पी. इलेवन के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जहां मैच में आई.टी.बी.पी की टीम पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया, जिसमें पहली बल्लेबाज़ी करते हुए आई.टी.बी.पी. की टीम ने 10 ओवर में 104 रन दिया गया, जिसके बाद खरोरा की टीम आई.टी.बी.पी. की टीम से 8 रन से हार गई। वही क्रिकेट स्टार खरोरा की टीम में आलोक बघेल, नवीन साहू, बबलू भाटिया, राजा भाटिया, हेमंत दीवान, मनीष वर्मा, देवेंद्र पंसारी, शिवा यादव, पिंटू कररा, मुन्ना, मृदुल अग्रवाल, जय प्रकाश वर्मा, कुलदीपक वर्मा, परमवीर छाबड़ा थे ।





वहीं साइकिल रेस का भी आयोजन किया गया था, जहां खरोरा, तिल्दा नेवरा, तिल्दाडिही के साथ क्षेत्र की बालक व बालिका ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में अलग अलग बालक और बालिका के लिये पुरूस्कार भी रखा गया था. छोटे से ईलाके के बच्चों ने भी बढ चढ कर भाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित सेनानी 38वीं वाहिनी श्रीपाल, उप. सेनानी संजीव रतन, एस.एम.ओ. नवजोत कौर, सहा सेनानी सरोज रानी, वाहिनी के सुबेदार मेजर चमन सिंह नेगी व अत्यधिक संख्या में वाहिनी के जवान उपस्थित थे.





वही आलोक बघेल जो क्रिकेट स्टार खरोरा टीम के कप्तान थे उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से शारीरिक फायदे तो होते ही है व उसके अलावा फौजी भाइयों को पास से जानने का मौका भी मिलता है, उनके द्वारा किये जाने वाला कार्य अविश्वसनीय है व उनके जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.