Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना

Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड (Chhattisgarh weather news) पड़ने लगी है। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है। प्रशासन ने ज्यादा ठंड और शीतलहर होने पर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 18 डिग्री सेल्सियस है। जबकि जशपुर जिले में सबसे कम तापमान यानी 11 डिग्री सेल्सियस हैं।





बड़ा ही फायदेमंद है ये हल्दी वाला दूध





वहीं छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों सर्दी और बढ़ सकती है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट (Drop in minimum temperature) दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक (According to the meteorological department) प्रदेश के कुछ हिस्सों में 24 घंटे में बारिश की संभावना है। बारिश के बाद तापमान में और भी गिरावट आ सकती है। बता दें कि रविवार की देर शाम रायपुर और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी। वहीं सोमवार को राजधानी के कई हिस्सों में भी बूंदा-बांदी हुई है।





प्रदेश में बारिश की संभावना (Chance of rain in Chhattisgarh)





मौसम विभाग के मुताबिक (According to meteorological department) अगले 4 दिन के अंदर कहीं बादल छाए हुए नजर आएंगे तो कहीं बूंदा-बांदी भी देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञानी (Meteorologist) के मुताबिक राजधानी रायपुर में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं एक- दो दिन बाद बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के पश्चिमी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।





छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिले और शहरअधिकतम तापमान (Maximum temperature)न्यूनतम तापमान (Minimum temperature)
रायपुर29 सेल्सियस18 सेल्सियस
बिलासपुर29 सेल्सियस19 सेल्सियस
दुर्ग29 सेल्सियस18 सेल्सियस
अंबिकापुर26 सेल्सियस17 सेल्सियस
कोरबा28 सेल्सियस19 सेल्सियस
धमतरी29 सेल्सियस13 सेल्सियस
रायगढ़29 सेल्सियस18 सेल्सियस
बलौदाबाजार29 सेल्सियस18 सेल्सियस
महासमुंद28 सेल्सियस13 सेल्सियस
जशपुर25 सेल्सियस11 सेल्सियस
बस्तर29 सेल्सियस12 सेल्सियस
राजनांदगांव29 सेल्सियस13 सेल्सियस




बढ़ती ठंड और सर्दियों में होने वाली सर्दी-जुकाम से बचने के लिए अदरक, लहसुन, काली मिर्च, घी और अंडे खाना चाहिए, ताकि शरीर गर्म रहे ।





आज का राशिफल- इन राशियों को होगा व्यापार में मुनाफा, जानिए कैसे होगा फायदा





सर्दी में खुद को ठंड से बचने के कुछ उपाय (Ways to protect yourself from cold in winter)





हल्की एक्सरसाइज (Light exercise)





सर्दियों के दिनों में बिस्तर छोड़ने से पहले हल्की एक्सरसाइज (Light exercise) करनी चाहिए।यह शरीर को गर्माहट देती है। बिस्तर से उठने के बाद ठंड से बचाने वाले कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए,ताकि ठंड से बचा जा सके।





गरम तेल से मालिश (Massage with mild hot oil)





सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए गुनगुने तेल (Massage with mild hot oil) से मालिश करनी चाहिए।





धान खरीदी : बारदाना का कृत्रिम अभाव पैदा कर किसानों को कर रहे परेशान, किसान नेता योगेश्वर चंद्राकर आज धान खरीदी केंद्र में करेंगे प्रदर्शन





ठंड में गर्म कपड़ों पर दें विशेष ध्यान 





मौसम के हिसाब से कपड़ों का चयन कीजिए। ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों के साथ ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो बाहर की हवा को शरीर तक पहुंचने से रोकते हैं। शरीर को ढ़कने के साथ कान, हाथ और पैरों को भी ठीक कपड़ों से ढकें। अगर बाहर निकलते हैं तो हाथ के दस्ताने और पैरों में ऊनी मोजे जरूर पहनें।





स्किन केयर का रखें ध्यान (Take care of skin care)





सर्दियों में स्किन केयर (Take care of skin care) की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। ऐसे में स्किन केयर के लिए नहाने के बाद शरीर को मॉइश्चराइजर करना चाहिए। ठंड के मौसम में नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं।





खान-पान पर रखें विशेष ध्यान (Keep special attention on food and drink)





सर्दियों के (Chhattisgarh weather news) दिनों भूख सामान्य दिनों से ज्यादा लगती है, ऐसे में सुबह पौष्टिक नाश्ता करना चाहिए। साथ ही भरपूर ऊर्जा देने वाले खाने का सेवन करना चाहिए, जिसमें प्रोटीन, पनीर, दूध, अनाज, आलू, फल और हरी सब्जियों का सेवन इन दिनों के लिए अच्छा रहता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.