छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जवानों के आत्महत्या (suicide) करने का सिलसिला जारी है। रायगढ़ के अनुसूचित जाति कल्याण थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी (police constable committed suicide by hanging) कर ली है। आत्महत्या (suicide) करने वाले आरक्षक का नाम दीपक मिंज बताया जा रहा है।जो जशपुर जिले के रहने वाले थे। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं रायगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
BSF के एक और जवान ने की आत्महत्या, कोयलीबेड़ा कैंप में तैनात था जवान
जानकारी के मुताबिक आरक्षक ने उर्दना बटालियन के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।आरक्षक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।बता दें कि छत्तीसगढ़ में महीनेभर के अंदर में 4 जवानों ने आपनी जान ली है। जवानों के आत्महत्या करने के ज्यादातर मामलों में तनाव की वजह से सुसाइड करने की वजह सामने आ रही हैं।
इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव
डिप्रेशन (depression) में आकर जवान लगातार सुसाइड जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं। इससे पहले बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में पदस्थ एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।बताया जा रहा है कि आरक्षक कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वहीं सुकमा के पुसपाल थाने में तैनात CAF के जवान ने भी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी।
शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने की आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे खुदकुशी के मामले
बता दें कि पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘स्पंदन’ अभियान की शुरुआत की थी। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2 जून से ‘स्पंदन’ अभियान की शुरुआत की थी। जो 2 जून के बाद से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई थी। इस अभियान के तहत जवानों को काउंसलिंग दी जाती है और उनसे उनकी परेशानी पूछी जाती थी। साथ ही खेलकूद, योग और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास भी कराया जाता था, जिससे जवानों का तनाव दूर हो।
आत्महत्या करने वाले जवानों के आंकड़ों पर एक नजर
- साल 2019 में छत्तीसगढ़ में 36 जवानों ने खुदकुशी कर ली थी।
- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2007 से साल 2019 तक 201 सुरक्षा बल के जवानों ने सुसाइड की है।
- 2020 में करीब 6 से ज्यादा जवान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं।
- ज्यादातर आत्महत्या के मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही हैं।