Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक ही दिन में दो पुलिसकर्मियों ने ली अपनी जान


देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिसकर्मियों और जवानों के खुदकुशी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. रविवार को भी दो अलग-अलग राज्य में दो  पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है. पहली घटना बिहार के बिहार के औरंगाबाद जिले की है, जहां रविवार सुबह एक SI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (SI  commited suicide in Aurangabad ) कर ली है।





वहीं दूसरी घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की है, जहां रायगढ़ के अनुसूचित जाति कल्याण थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी (police constable committed suicide by hanging) कर ली है। आत्महत्या (suicide) करने वाले आरक्षक का नाम दीपक मिंज बताया जा रहा है, जो जशपुर जिले के रहने वाले थे। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं रायगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





पहली घटना बिहार में





जानकारी के मुताबिक SI ने पुलिस स्टेशन स्थित अपने आवास में सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर दूसरे  पुलिसकर्मी जब उनके कमरे में पहुंचे तो उन्होंने वहां SI का खून से लथपथ शरीर देखा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है.





मामला औरंगाबाद के अम्बा थाने का है, जहां SI जितेंद्र सिंह ने आज सुबह-सुबह अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली (SI  commited suicide in Aurangabad ) मार ली. मामले में जिले के SDPO अनूप कुमार ने बताया कि 55 साल के SI जितेंद्र अम्बा थाने में तैनात थे, जिन्होंने खुद को गोली मार ली है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. SDOP ने बताया कि अभी SI के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि जांच की जा रही है. फिलहाल SI के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.  बताया जा रहा है कि SI जितेंद्र सिंह रोहतास जिले नटवार थाना क्षेत्र के पवरा गांव के रहने वाले थे. अम्बा थाने के आवास में वे अकेले रहते थे।






दूसरी घटना छत्तीसगढ़ में





जानकारी के मुताबिक आरक्षक ने उर्दना बटालियन के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।आरक्षक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।





बता दें कि छत्तीसगढ़ में महीनेभर के अंदर में 4 जवानों ने आपनी जान ली है। जवानों के आत्महत्या करने के ज्यादातर मामलों में तनाव की वजह से सुसाइड करने की वजह सामने आ रही हैं। डिप्रेशन (depression) में आकर जवान लगातार सुसाइड जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं। इससे पहले बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में पदस्थ एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।बताया जा रहा है कि आरक्षक कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वहीं सुकमा के पुसपाल थाने में तैनात CAF के जवान ने भी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.