साउथ की मशहूर एक्ट्रेस वीजे चित्रा कामराज ने आत्महत्या (VJ Chitra Kamaraj commits suicide) कर ली है, जानकारी के मुताबिक उनका शव बुधवार की सुबह चेन्नई के नसरपेट में एक होटल रूम में फंदे पर लटकता मिला। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी ढेर
सूत्रों के मुताबिक चित्रा रात 2:30 बजे शूटिंग करके होटल लौटी थीं। जहां बुधवार की सुबह उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने की जानकारी सबसे पहले मिली, जिसके बाद रिसेप्शनिस्ट ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। फिलहाल उनकी मौत की वजह पता नहीं चल सकी है। वहीं पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया है कि उनकी बॉडी ऑटोप्सी के लिए भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या की है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाईं हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस वीजे चित्रा कामराज महज 28 साल की थी, जिन्होंने कुछ समय पहले ही चेन्नई के एक मशहूर बिजनसमैन हेमंत रवि (Businessman Hemant Ravi) से सगाई हुई थी। जानकारी के मुताबिक जिस होटल में उसकी मौत हुई हैं, वहां वो अपने मंगेतर हेमंत के साथ रह रही थीं।

वीजे चित्रा की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
चित्रा कई पॉप्युलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जिसकी वजह से उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि वीजे चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स के लिए जाना जाता है। वे लंबे समय से उस सीरियल में मुलई का किरदार प्ले कर रही थी। ये शो आजकल विजय टीवी पर प्रसारित होता है। उस सीरियल की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी। उनके मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।